MPBSE Board Exam Date: बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है.एमपीबीएसई ने एग्जाम की तारीखें जारी कर दी है. नोटिस के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च तक होंगी
Trending Photos
MPBSE Board Exam Date: अगर आप मध्य प्रदेश से हैं और 10वीं और 12वीं कक्षा में हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट की परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है.मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 13 फरवरी से 25 मार्च के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं (practical exams) आयोजित होंगी. वहीं सैद्धांतिक परीक्षाएं (theory exams) 15 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी.
बता दें कि MPBSE ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी एग्जाम की तारीख जारी की है.बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश, भोपाल (डीपीएसई) द्वारा आयोजित हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी / हायर सेकेंडरी वोकेशनल (ओल्ड), प्री-स्कूल परीक्षा में डिप्लोमा / शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष 2023 फरवरी से मार्च तक आयोजित की जाएगी.
बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा
बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा. वहीं अभी आए नोटिस के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च तक होंगी,जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा नोटिस में यह भी बताया गया है कि बोर्ड परीक्षाओं की पूरी जानकारी के साथ एग्जाम शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा.
माध्यमिक शिक्षा मंडल का नोटिस
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने नोटिस में लिखा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी / हायर सेकेंडरी वोकेशनल (ओल्ड), प्री-स्कूल परीक्षा में डिप्लोमा / शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण परीक्षा पत्रोपाधि परीक्षा वर्ष 2023 का आयोजन दिनांक 13 फरवरी से 25 मार्च 2013 के मध्य प्रायोगिक परीक्षाएं एवं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के मध्य सैद्धांतिक परीक्षाएं अयोजित की जाएंगी.इसका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम प्रथक से जारी किया जावेगा.