पन्ना में लगे काले कपड़े से बने गेट और झंडे, BJP MLA बोले- ऐसा नहीं चलने देंगे...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2427290

पन्ना में लगे काले कपड़े से बने गेट और झंडे, BJP MLA बोले- ऐसा नहीं चलने देंगे...

MP News in Hindi: पन्ना में मुस्लिम समाज द्वारा लगाए गए काले कपड़े के गेटों को लेकर तनाव उत्पन्न हुआ. हिंदू संगठनों और विधायक राजेश वर्मा ने इसका विरोध किया, जिसके बाद कलेक्टर सुरेश कुमार ने बिना अनुमति के लगाए गए गेटों को हटा दिया.

Panna News in Hindi

Panna News in Hindi: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हाल ही में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब मुस्लिम समाज ने आगामी त्योहार के अवसर पर काले कपड़े से बने गेट और झंडे सड़क पर लगाए. इस पर स्थानीय हिंदू संगठनों और भाजपा विधायक राजेश वर्मा ने विरोध जताया. विधायक राजेश वर्मा ने इसे शहर में बर्दाश्त नहीं करने की बात की है. वहीं, कलेक्टर सुरेश कुमार ने बिना अनुमति के लगाए गए काले गेटों को हटवाया. इस विवाद ने सोशल मीडिया पर भी गर्मागर्म बहस छेड़ दी.

पन्ना में फिर चमकी किस्मत, किसान को मिला बेहद कीमती 32 कैरेट का हीरा

जानिए पूरा मामला?
पन्ना में आज दोपहर बाद अचानक तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. दरअसल, आगामी त्योहार को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा पुराना पावर हाउस मोहल्ले से गांधी चौराहे तक अनेक दरवाजे सड़क पर बनाए गए, जिनमें काले कपड़े के दरवाजे (गेट) दिखाई दे रहे थे. स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और भाजपा विधायक डॉ. राजेश वर्मा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके पहले ही जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने एसडीएम और एसपी से बात करके इन विवादित गेटों से काले कपड़े हटा दिए. कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि बिना अनुमति के कोई गतिविधि नहीं होगी.

विधायक राजेश वर्मा का बयान
बता दें कि विधायक राजेश वर्मा ने कहा कि ये आईएसआई का मार्क है. पन्ना में ऐसा नहीं चलने देंगे. मामले को लेकर विधायक का कहना है कि पन्ना के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ, समाज में सौहार्द बिगड़ने का काम किया जा रहा है. यह होने नहीं देंगे. राजेश वर्मा ने कहा कि मेरी बात कलेक्टर और एसपी से हुई है, जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, उनके ऊपर एफआईआर की कार्रवाई होगी. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर बहस बाजी हुई है.

मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल, CM ने इमरजेंसी में लिया सख्त फैसला

रिपोर्ट: पीयूष शुक्ला (पन्ना)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news