Modi Govt 8 Years: 26 मई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे होंगे. ऐसे में हम आज आपको पीएम मोदी के 8 साल में उन 8 बड़ी योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिसका लाभ देश की बड़ी आबादी को मिला है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी है वो योजना?
Trending Photos
शुभम शांडिल्य/नई दिल्लीः 26 मई 2014 को पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरे हो जाएंगे. पीएम मोदी दूसरी बार 2019 में प्रधामंत्री बने. अपने कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार ने कई अहम फैसले और कई बड़ी योजनाएं लागू की. जिसका लाभ आम जनता को सीधे देखने को मिला. ऐसे में आज हम आपको मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई कुछ ऐसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बता रहे हैं. जिसका लाभ देश की बड़ी आबादी को मिल रहा है. आइए जानते हैं मोदी सरकार की कौन-कौन सी बड़ी योजना है, जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है और कब शुरू की गई थी यह योजना.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
मोदी सरकार द्वारा 2018 में 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' शुरू की गई. इस योजना के तहत छोट और मध्यमवर्गीय किसान को सरकार की तरफ से प्रति वर्ष तीन किश्तों में 6000 रुपए की सहायता दी जाती है. यह राशि चार-चार महीने के अंतराल दो-दो हजार करके सीधे किसान के खाते में दी जाती है.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
मोदी सरकार द्वारा साल 2016 में 'प्रधानमंत्री उज्जवला योजना' की शुरुआत की गई. इस योजना का उद्देश्यों गरीबों को फ्री में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत बड़ी संख्या में जो लोग चूल्हे पर खाना बना रहे थे, उनको फ्री में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया. इससे गरीब ग्रामीण महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है. अब तक इस योजना का लाभ करोड़ों गरीबों को मिल चुका है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
मोदी सरकार द्वारा साल 2015 में 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' (PMMY) की शुरुआत की गई. इस योजना के अंतर्गत रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. बता दें कि व्यावसायिक बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सूक्ष्म वित्त संस्थान (एमएफआई) और एनबीएफसी के जरिए मुद्रा योजना के तहत लोन दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
मोदी सरकार द्वारा गरीब लोगों को बेहतर इलाज मुहैया करने के लिए 'आयुष्मान भारत योजना' की शुरुआत 2018 में की गई. इस योजना से गरीब परिवारों को बेहतर इलाज मिल रहा है. इस योजना के लाभर्थियों को हर साल अपने परिवार को निजी या सरकारी अस्पताल में फ्री में इलाज करवाने की सुविधा मिलती है.
प्रधानमंत्री जन-धन योजना
मोदी सरकार ने 2014 में आम लोगों को बैंकिग से जुड़ने के लिए 'जन-धन योजना' की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत जिनका किसी बैंक में खाता नहीं था उनका बैंकों ने खाते खोलकर बैंक से जोड़ने का काम किया था. इस योजना के अंतर्गत अब तक 44 करोड़ से ज्यादा लोगों के खाते खोले जा चुके हैं. जन-धन खाते की सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस खाते में पैसा जमा करने या निकालने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
मोदी सरकार ने 2020 में 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' (PMGKAY) की शुरुआत की थी. यह योजना कोरोना महामारी शुरू होने के बाद देश भर में लॉकडाउन लगने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यमन वर्ग के लोगों को फ्री में राशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की गई थी. इस योजना का लाभ 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है.
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना
मोदी सरकार द्वारा 2015 में 'अटल पेंशन योजना' की शुरुआत की गई. इस योजना में 18 से 40 वर्ष के लोग शामिल हो सकते हैं. इस योजना के तहत 60 वर्ष के बाद आपको एक हजार रुपये से 5000 हजार रुपये तक मासिक पेंसन दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना के प्लान के तहत निर्धारित राशि को जमा करना पड़ता है. अगर पॉलिसीधारक की 60 वर्ष के पहले मृत्यु हो जाती है तो जमा की हुई राशि उसके वारिस/नामिनी व्यक्ति को दे दी जाती है.
प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना को केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय द्वारा 2018 में एक करोड़ घर के निर्माण का लक्ष्य रखा गया. जिसे 2022 में पूरा किया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गांव में रहने वाले गरीबों को मिला है.
ये भी पढ़ेंः MP आ रहे हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानिए क्यों अहम है यह दौरा
LIVE TV