PM मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आएंगे, 17 सितंबर को होगा बड़ा आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1338344

PM मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आएंगे, 17 सितंबर को होगा बड़ा आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानि 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इस दिन मध्य प्रदेश में आयोजित दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी है. 

PM मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आएंगे, 17 सितंबर को होगा बड़ा आयोजन

भोपाल। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप मानने का ऐलान किया है. लेकिन खास बात यह है कि पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से दी गई है. पीएम मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश में दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 

चीता परियोजना की सौगात देंगे पीएम मोदी 
सीएम शिवराज ने मंत्रियों से औपचारिक चर्चा में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश में रहेंगे और प्रदेश को चीता परियोजना की सौगात देंगे. दरअसल, 17 सितंबर को कूनो-पालपुर में आने वाले अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे. इसके अलावा वह पीएम मोदी श्योपुर में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. 

पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां शुरू 
सीएम शिवराज ने कहा कि अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और वह इस दिन मध्यप्रदेश पधारकर श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे चीतों का प्रवेश कराएंगे. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रधानमंत्री के आगमन के सिलसिले में पार्क में पांच और कराहल में चार हेलिपैड बनाए जा रहे हैं. कूनो पालपुर पार्क में करीब 20 दिन से चीतों के आगमन की तैयारियां चल रही हैं. 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्क से 15 किलोमीटर की दूरी पर कराहल में महिला स्व-सहायता समूह के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम को भी प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में 70 साल बाद एक बार फिर से चीतों को देखा जा सकेगा. श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 8 चीते लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. 

बीजेपी सेवा समर्पण के रूप में मनाएगी पीएम मोदी का जन्मदिन 
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा समर्पण के रूप में मनाने का ऐलान किया है. बीजेपी 17 सितंबर से 2 अक्‍टूबर यानी महात्‍मा गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़े के रुप में मनाएगी. इस अभियान के जरिए सेवा कार्यों के माध्यम से कार्यकर्ता विभिन्न समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान खोजेंगे.

Trending news