उज्जैन के बाद पन्ना में अवैध चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्त बुरी तरह घायल हो गया. उसके गले में 5 टांके लगाए गए हैं.
Trending Photos
पीयूष शुक्ला/पन्ना: उज्जैन के बाद पन्ना में एक व्यक्ति चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, शब्बीर खान नाम का शख्स अपनी ड्यूटी करके वापस घर जा रहा था, तभी कोतवाली थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया, जिससे शब्बीर का गला कट गया, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके गले में 5 टांके लगे हैं और उसे बोलने में परेशानी हो रही है. बता दें कि इससे पहले कल उज्जैन में एक युवती की चाइनीज मांझे के चलते मौत हो गई थी.
घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच चालू कर दी है. फिलहाल ये जानकारी नहीं लग पाई है कि इस मांझे से पतंग कौन उड़ा रहा था. हालांकि पुलिस ने बाजार में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. लगातार बाजार से चाइनीज मांझों को हटाने का काम चल रहा है. जबकि दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी जा रही है कि चाइनीज मांझे की बिक्री बिल्कुल भी न की जाए.
एक दिन पहले ही हुई थी मौत
एक दिन पहले उज्जैन में भी एक युवती का गला चाइनीज मांझे से कट गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामले की जानकारी सीएम शिवराज तक पहुंची तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे. साथ ही उन्होंने प्रदेश में इस तरह के मांझों को बिक्री रोकने के लेकर भी निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें: फिर गरमाई महल की सियासत, भाजपा के प्रयास पर कांग्रेस का सवाल
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद महाकाल थाना पुलिस ने तोपखाना क्षेत्र और शास्त्री नगर इलाके में चाइनीज मांझों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी. पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचते 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही उनके अवैध मकान तोड़ दिए थे.
इन मांझों पर है प्रतिबंघ
प्रदेश में इस तरह के मांझे बेचने के लेकर प्रतिबंध है. हर साल प्रशासन संक्रांति से पहले इसके लिए अलग के निर्देश भी जारी करता है. बाबजूद इसके प्रदेश में चाइनीज मांझा जमकर बिक रहा है. पक्षीयों के लिए मौत की डोर ये मांझा इंसानों की जान लेने पर आमादा है.
WATCH LIVE TV