पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच अब जमकर जुबानी जंग हो रही है.
Trending Photos
निवाड़ीः मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में अब नेताओं को बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. पृथ्वीपुर सीट पर एक कांग्रेस नेत्री ने सभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को चाइना का माल बताया. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर निशाना साधा.
बीजेपी प्रत्याशी को बताया चाइना का माल
दरअसल, भिंड जिले की पूर्व जनपद अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री संजू जाटव पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर के पक्ष में प्रचार करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पृथ्वीपुर से बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए चाइना का माल बता दिया. इतना ही नहीं संजू जाटव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कंस मामा बताया. दरअसल, पृथ्वीपुर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. शिशुपाल यादव मूल रुप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के रहने वाले हैं. इसी को लेकर संजू जाटव ने उन्हें बाहरी प्रत्याशी बताया.
कांग्रेस नेत्री संजू जाटव ने कहा कि '' आपको अपना नेता चुनना चाहिए, अपना विधायक चुनना है. बाहर के प्रत्याशी को क्यों चुना जाए, जो बाहर से आए हैं वह उसी तरह से जैसे चाइना का माल होता है. वैसे ही जो बाहर से सप्लाई हो रहे हैं उन्हें क्यों चुनें, क्योंकि चाइना का माल ज्यादा चलता तो है नहीं, चला तो चला नहीं तो गया वापस. वैसे ही यूपी का माल आया और वापस चला गया, तो आप लोग ऐसे माल को बाहर से ही बाय-बाय करो. उनसे कहों यहा कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि हम तो अपने क्षेत्र के नेता को ही चुनेंगे.''
सीएम शिवराज पर भी साधा निशाना
संजू जाटव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''बीजेपी झूठा दावा करती है दिखावा करती है। यह मामा जी हैं, कहते हैं हम मामा हैं. बताइए कौन से मामा हैं, कंस मामा, कंस मामा को घुसओगे क्या गांव में, हाथ उठाओ डरो नहीं हम आपके साथ हैं, पूरी पार्टी आपके साथ है.'' कांग्रेस नेत्री संजू जाटव का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
पृथ्वीपुर में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दरअसल, कांग्रेस ने यहां दिवंगत विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के पुत्र नितेंद्र सिंह राठौर को प्रत्याशी बनाया है. जबकि बीजेपी डॉ. शिशुपाल यादव को प्रत्याशी बनाया है. शिशुपाल यादव 2018 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी की तरफ से लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे. बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसके बाद उपचुनाव में उन्हें बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. खास बात यह है कि शिशुपाल यादव मूल रुप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के रहने वाले हैं. हालांकि उनका राजनीतिक जीवन एमपी में ही गुजरा है. ऐसे में उनके उत्तर प्रदेश के होने के चलते पृथ्वीपुर सीट पर लोकल और बाहरी का मुद्दा भी चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने किया 'भगवान राम' को हाईजैक, BJP का पलटवार- गिरगिट की तरह रंग न बदले
WATCH LIVE TV