कांग्रेस ने किया 'भगवान राम' को हाईजैक, BJP का पलटवार- गिरगिट की तरह रंग न बदले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1005714

कांग्रेस ने किया 'भगवान राम' को हाईजैक, BJP का पलटवार- गिरगिट की तरह रंग न बदले

कांग्रेस ने राम नाम लिखने के लिए लेखन पुस्तिका का निर्माण कराया है, इन पुस्तिकाओं उपचुनाव वाली सीटों पर भी बांटा जाएगा. 

 

बीजेपी-कांग्रेस (फाइल फोटो)

भोपालः मध्य प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव की जंग में भगवान राम की एंट्री भी हो गई है. खास बात यह भी है कि अब तक भगवान राम के मुद्दे पर बीजेपी ज्यादा मुखर नजर आती थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने भगवान राम के नाम पर प्रचार करने जा रही है. जिस पर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. 

11 हजार राम-नाम लिखने वाले को कराई जाएगी अयोध्या की यात्रा  
दरअसल, कांग्रेस ने राम नाम लिखने के लिए लेखन पुस्तिका का निर्माण कराया है, इन लेखन पुस्तिकाओं को प्रदेश में होने वाले उपचुनाव वाली विधानसभा में भी लोगों में बांटा जाएगा. खास बात यह भी है कि जो भी इन पुस्तिका में 11 हजार राम नाम लिखने वालों को कांग्रेस की तरफ से फ्री में अयोध्या की यात्रा कराई जाएगी. यानि कांग्रेस अब राम के नाम पर प्रचार में जुट गई है. 

11 हजार पुस्तिकाओं का कराया गया प्रकाशन
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने बताया गया कि 11 हजार श्रीराम लेखन पुस्तिका का प्रकाशन कराया गया है, लेखन पुस्तिकाओं को इंदौर सहित उपचुनाव वाले इलाकों में बांटा जाएगा जहां पर भक्तों के द्वारा राम नाम लिखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अयोध्या की यात्रा कराई जाएगी उसका पूरा खर्च भी कांग्रेस के द्वारा उठाया जाएगा. विवेक खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी लगातार भगवान राम के नाम पर राजनीति करती आई है, राम के नाम पर वोट बीजेपी ने मांगे हैं, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा से राम को पूजा ही है. यहां तक कि राम मंदिर का ताला भी राजीव गांधी के द्वारा ही खुलवाया गया था. 

बीजेपी का पलटवार 
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि ''जब जब चुनाव आते हैं कांग्रेस नेता गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हैं, कभी तो राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा करते हैं और अब राम के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं. 

चार सीटों पर होगा प्रचार 
दरअसल, मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा, पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस इन सीटों पर कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में पार्टी साफ्ट हिंतुत्व के सहारा भी लेने में जुटी है. 11 हजार राम-नाम पुस्तिकाओं का प्रकाशन करवाना इसी का हिस्सा माना जा रहा है. पार्टी इन चारों सीटों पर इन पुस्तिकाओं का प्रचार करेगी. 

ये भी पढ़ेंः जोबट उपचुनाव: निर्दलीय दिग्गज नेता का U-Turn, अब कांग्रेस-बीजेपी में टक्कर, लेकिन पंजा हुआ मजबूत

WATCH LIVE TV

Trending news