Train Cancel: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, भोपाल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1290494

Train Cancel: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, भोपाल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

Train Cancel Bhopal: नागपुर मण्डल में प्री नॉन/नॉन इंटरलाकिंग कार्य की चलते भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है. ये ट्रेनें 16 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी. आइए जानते हैं कब कौन सी ट्रेन निरस्त रहेगी.

 Train Cancel: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, भोपाल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

आकाश द्विवेदी/भोपाल: रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है. ऐसे में सभी लोग राखी बंधवाने के लिए अपने घर जाने के लिए पहले से ही ट्रेनों के टिकट निकाल लिए हैं. अगर आपने भी पहले से टिकट निकाल रखा है और आपको लंबा सफर तय करना है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि भारतीय रेल ने भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को 16 अगस्त तक कैंसिल किया है. बता दें कि नागपुर मंडल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है, इधर रक्षाबंधन और मुहर्रम का त्यौहार होने की वजह से ट्रेनों के कैंसिल होने से रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

जानिए कब कौन सी ट्रेन रहेगी निरस्त

. गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6, 7, 9, 10 एवं 11 अगस्त को और गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 8, 9, 11, 12 व 13 अगस्त को निरस्त रहेगी.

. गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 10 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

. गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 6 अगस्त और 11 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 9 अगस्त व 14 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

. गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 8 अगस्त ,9 अगस्त को और गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 अगस्त ,13 अगस्त को निरस्त रहेगी.

. गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 8 अगस्त, 11 अगस्त को और गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 11 अगस्त एवं 16 अगस्त को निरस्त रहेगी.

. गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 9 व 13 अगस्त को और गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 7 अगस्त व 12 अगस्त को निरस्त रहेगी.

आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल में रीटा स्टील साइडिंग चालू करने के सम्बंध में कन्हान जंक्शन स्टेशन यार्ड मॉडिफिकेशन एवं वर्तमान पैनल को बदलने के लिए 06.08.2022 से 08.08.2022 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं 09.08.2022 से 14.08.2022 तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है.

ये भी पढ़ेंः सुषमा स्वराज और सीएम शिवराज में था भाई बहन का रिश्ता, पुण्यतिथि पर इस तरह किया याद

Trending news