Rewa News: बर्थडे बॉय ने तलवार से काटा केक, अब पुलिस से मिलेगा रिटर्न गिफ्ट!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2171304

Rewa News: बर्थडे बॉय ने तलवार से काटा केक, अब पुलिस से मिलेगा रिटर्न गिफ्ट!

MP News: रीवा जिले में एक युवक का तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.

 

 Rewa News: बर्थडे बॉय ने तलवार से काटा केक, अब पुलिस से मिलेगा रिटर्न गिफ्ट!

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कुछ युवाओं को अपने दोस्त का जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया. दरअसल जिले के साईं मंदिर की पार्किंग में कुछ युवाओं ने स्कूटी की सीट पर केक रखा और मोमबत्तियां जलाईं. इसी बीच बर्थडे बॉय के एक दोस्त ने केक काटने के लिए उसे तलवार दे दी. युवकों ने तलवार से केक काटने का अपने फोन से वीडियो बना लिया. फिर लाइक और कमेंट पाने के लिए उस वीडियो को फेसबुक पर भी अपलोड कर दिया. फेसबुक पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस की नजर इस पर पड़ी. पुलिस अब जन्मदिन मनाने वालों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है.

 

तलवार से काटा बर्थडे केक
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते जिले भर में आचार संहिता लागू है. जिसके तहत पुलिस ने हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. बुधवार को अरविंद नामदेव नाम के फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया. जिसमें युवक साईं मंदिर के पास पार्किंग में स्कूटी की सीट पर केक रखकर अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे. तभी एक युवक ने अपने दोस्त को केक काटने के लिए तलवार दे दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब देख रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही पुलिस की नजर इस पर पड़ी. पुलिस अब युवकों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: MP में कर्ज पर राजनीति तेज, डिप्टी CM देवड़ा बोले- कांग्रेस ने तो कर्ज लेकर घी पिया...

 

पुलिस करेगी कार्रवाई 
मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि तलवार से केक काटने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जल्द ही ऐसा काम करने वालों का पता लगाया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी मीडिया के माध्यम से सभी लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की गतिविधि में शामिल न हो. वरना इसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.

रिपोर्ट- अजय मिश्रा

Trending news