MP election 2023: मध्यप्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा होंगे. राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. कुछ दिनों बाद चुनाव ऐलान हो सकता है. यहां आपको शहडोल जिले की सभी 3 विधानसभा सीटों की पूरी जानकारी दे रहे हैं.
Trending Photos
MP Assembly Election 2023 shahdol District Analysis: मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टी जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है. प्रदेश के शहडोल जिले की बात करें तो यहां वर्तमान में बीजेपी के 3 विधायक हैं. आइए जानते हैं शहडोल की तीन विधानसभा सीटों जैतपुर, जयसिंहनगर और ब्यौहारी (Jaitpur, Jaisinghnagar, Beohari) के साल 2003, 2008, 2013 और 2018 की सीटों के समीकरण के बारे में.
वर्तमान स्थिति (2018)- जैतपुर विधानसभा सीट
2. वर्तमान स्थिति (2018)- ब्यौहारी विधानसभा
3. वर्तमान स्थिति (2018)- जयसिंहनगर
2013 के आंकड़े
विधानसभा सीट- जैतपुर
विजेता(पार्टी)- जय सिंह मरावी (बीजेपी)
मुख्य प्रतिद्वंदी- ललन सिंह (INC)
जीत का अंतर-11206
विधानसभा सीट- ब्यौहारी
विजेता(पार्टी)- राम पाल सिंह(INC)
मुख्य प्रतिद्वंदी- राम प्रसाद सिंह (बीजेपी)
जीत का अंतर-17342
विधानसभा सीट- जयसिंहनगर
विजेता(पार्टी)- प्रमिला सिंह- (बीजेपी)
मुख्य प्रतिद्वंदी- ध्यान सिंह (INC)
जीत का अंतर- 13963
2008 के आंकड़े-
विधानसभा सीट-ब्यौहारी
विजेता- बाली सिंह मरावी (बीजेपी)
मुख्य प्रतिद्वंदी- रामहित कोल (BSP)
जीत का अंतर-24323
विधानसभा सीट- जयसिंहनगर
विजेता- सुंदर सिंह (बीजेपी)
मुख्य प्रतिद्वंदी- कमला प्रसाद सिंह (INC)
जीत का अंतर-12284
विधानसभा सीट- जैतपुर
विजेता- जय सिंह मरावी (BJP)
मुख्य प्रतिद्वंदी- यशोदा सिंह (INC)
जीत का अंतर-14346
2003 के आंकड़े-
विधानसभा सीट- ब्यौहारी
विजेता- कुंवर लवकेश सिंह (BJP)
मुख्य प्रतिद्वंदी- संतोष कुमार शुक्ला (INC)
जीत का अंतर-2429
विधानसभा सीट- जयसिंहनगर
विजेता- जयराम सिंह मार्को (BJP)
मुख्य प्रतिद्वंदी- रामपाल सिंह(INC)
जीत का अंतर-8686
साल 2003 में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र नहीं था. इससे पहले सोहागपुर विधानसभा था. इसलिए 2003 में जैतपुर की सीटों के बारे में यहां नहीं बताया गया है.