MP News: द केरल स्टोरी फिल्म (The Kerala Story) आने के बाद लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. इसे लेकर के देश भर के हर हिस्से में चर्चा हो रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के अनूपपुर जिले में बजरंग दल (Bajrang) के द्वारा महिलाओं और लड़कियों को नि: शुल्क फिल्म दिखाई गई.
Trending Photos
MP News: द केरल स्टोरी फिल्म (The Kerala Story) आने के बाद लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. इसे लेकर के देश भर के हर हिस्से में चर्चा हो रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के अनूपपुर जिले में बजरंग दल (Bajrang) के द्वारा महिलाओं और लड़कियों को नि: शुल्क फिल्म दिखाई गई, इस दौरान महिलाओं के चेहरे पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
महिलाओं ने साझा किया विचार
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में मल्टीप्लेक्स में महिलाओं व लड़कियों को निःशुल्क द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई गई. बता दें कि अनूपपुर जिले के बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने 14 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक की महिलाओं को निःशुल्क ये मूवी दिखाई. मूवी देखकर निकली हुई महिलाओं से जब पूछा गया तो सभी ने अपने अपने विचार साझा किया.
इनका कहना था कि बहुत ही शिक्षाप्रद फिल्म है, माता पिता को अपने धर्म के प्रति बच्चों को बताना चाहिए साथ ही अपने बच्चो से अटैचमेंट बढ़ाना चहिए, इसके अलावा महिलाओं ने कहा कि इसे अपने घर पर साझा करना चाहिए, ताकि कोई बच्चों को गलत रास्ते पर न ले जा सके.
शाजापुर में भी दिखाई गई थी फिल्म
इससे पहले द केरला स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म शाजापुर जिले में हिन्दू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) द्वारा फिल्म बालिकाओं के साथ मातृशक्ति को यह फिल्म निःशुल्क दिखाई गई थी. लव जिहाद (Love Jihad) को लेकर बनाई गई फिल्म द केरला स्टोरी मध्यप्रदेश राज्य में भी काफी धूम मचा रही है.
सीएम शिवराज मंत्रियों के साथ देखेंगे द केरल स्टोरी
द केरल स्टोरी मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में धूम मचा रही है. इसे भारी समर्थन मिल रहा है. वहीं ये फिल्म बंगाल में बैन कर दी गई है. इस फिल्म को देखने आज सूबे के मुखिया सीएम शिवराज सिंह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र सहित राज्य के कई कैबिनेट मिनिस्टर जाएंगे. इसे लेकर के लोगों में काफी उत्साह है.