Fourth Sawan Somwar 2023: सावन का चौथा सोमवार भी महादेव को प्रसन्न करने और उनकी पूजा के लिए विशेष महत्व रखता है. आइए जानते हैं चौथे सावन सोमवार की तिथि, शुभ मुहूर्त और शुभ योग.
Trending Photos
Fourth Sawan Somwar 2023: सावन का महीना पवित्र और विशेष माना जाता है, जिसमें दुनिया भर में भक्त भगवान शिव की पूजा में डूबे रहते हैं. इस बार सावन का महीना पूरे 58 दिनों का है. यानी इस बार सावन का महीना 30 अगस्त तक रहेगा. सावन के तीन सोमवार बीत चुके हैं और चौथा सोमवार 31 जुलाई को है. आइए आने वाले सोमवार की तिथि, उपाय और लाभ आदि के बारे में आपको बताते हैं...
सावन का चौथा सोमवार कब है?
सावन का चौथा सोमवार रवि योग के प्रभाव में आ रहा है, जो सुबह 05:42 बजे से शाम 06:58 बजे तक रहेगा. साथ ही सुबह से दोपहर 11.05 बजे तक विष्कंभ योग रहेगा, उसके बाद प्रीति योग रहेगा, ये दोनों ही योग अत्यधिक शुभ माने गए हैं. शिववास, भगवान शिव की पूजा का शुभ समय, सुबह जल्दी शुरू होता है और सुबह 07:26 बजे तक रहता है. इस दिन नंदी शिववास पर हैं.
सावन के चौथे सोमवार पर इस तरह करें पूजा
-भगवान शिव की पूजा करने से पहले व्रत का संकल्प लें और सुबह स्नान करें.
-किसी शिव मंदिर जाएं या घर पर ही श्रद्धापूर्वक पूजा करें.
-भगवान शिव का अभिषेक गंगा जल या दूध से करें.
-भगवान शिव को चंदन का लेप, अक्षत (चावल के दाने), सफेद फूल, बेलपत्र, भांग के पत्ते, भस्म, शमी के पत्ते, धतूरा और फूलों की माला चढ़ाएं.
-फिर महादेव को शहद, फल, मिठाई, चीनी और धूप-दीप अर्पित कर सकते हैं.
-इसके बाद आपको शिव चालीसा और सोमवार व्रत कथा का पाठ करना है.
-अंत में, शिव लिंग के सामने घी का दीपक जलाएं और आरती करें.
शिववास मुहूर्त के दौरान रुद्राभिषेक करने के लाभ
-शिव लिंग पर जल से रुद्राभिषेक करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
-दही से रुद्राभिषेक करने से संपत्ति या घर से संबंधित परेशानी खत्म होती है.
-रुद्राभिषेक के दौरान शहद अर्पित करने से संतान संबंधी सुख और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है.
-घी से रुद्राभिषेक करने से यश, सम्मान बढ़ता है.
-गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.
-जो छात्र दूध और चीनी के मिश्रण से रुद्राभिषेक करते हैं, उनका पढ़ाई में मन लगता और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)