मध्यप्रदेश की घटना में शामिल लोग BJP और मोदी के मतदाता हैं: ओवैसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh531361

मध्यप्रदेश की घटना में शामिल लोग BJP और मोदी के मतदाता हैं: ओवैसी

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में संदिग्ध गौरक्षकों ने तीन लोगों को कथित रूप से बीफ ले जाने को लेकर बुरी तरह पीटा। उसके बाद हमलावर और इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

हैदराबाद: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में बीफ की अफवाह को लेकर तीन लोगों पर हमला करने वालों में जो लोग शामिल थे वे भाजपा और नरेंद्र मोदी के मतदाता थे और दावा किया कि गौरक्षा के नाम पर पिटाई जारी रहेगी. 

एनडीए सांसदों को संबोधित करने के दौरान मोदी द्वारा दिए गए बयान ‘ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ पर हैदराबाद के सांसद ने ट्वीट किया, ‘पांच सालों में वह केवल जो चीज जोड़ पाए वह है नारे में बस दो और शब्द.’

उन्होंने लिखा,‘विश्वास केवल तभी संभव है जब आप अपनी शपथ के अनुसार जीना शुरू करते हैं और संविधान पर विश्वास करते हैं. अन्यथा यह विश्वास बस जुबानी जमापूंजी हो जाता है.’

ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा,'मैं समझता हूं कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, मारपीट करने वाला भीड़ गैंग 'भस्मासुर' बन गया है और एक दिन वे भाजपा के साथ डूब जायेंगे और निश्चिततौर पर ऐसा ही होने जा रहा है.’’ 

उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश की घटना, जिसका वीडियो सामने आ गया है, .... उन सभी (हमलावरों) ने मोदी के पक्ष में वोट दिया... वे सभी शत प्रतिशत मोदी के मतदाता हैं. सोशल मीडिया पेज पर उनके फोटो देखिए. वे खुलेआम कह रहे हैं कि वे भाजपा और मोदी के मतदाता हैं.’

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में संदिग्ध गौरक्षकों ने तीन लोगों को कथित रूप से बीफ ले जाने को लेकर बुरी तरह पीटा. उसक बाद हमलावर और इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य में बीफ रखना और लाना-ले जाना निषिद्ध है.

Trending news