कनाडा में लगे पीएम मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स, जानिए क्या है वजह?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh864043

कनाडा में लगे पीएम मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स, जानिए क्या है वजह?

कनाडा के टोरंटो में जगह जगह पीएम मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स दिखाई दे रहे हैं. जिसमें पीएम मोदी को धन्यवाद दिया गया है. 

कनाडा में लगे पीएम मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स, जानिए क्या है वजह?

नई दिल्लीः देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को होर्डिंग्स आपने अक्सर जगह-जगह देखे होंगे लेकिन आजकल पीएम मोदी की लोकप्रियता देश की सरहदों के पार पहुंच गई है. बता दें कि कनाडा में पीएम मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे दिखाई दे रहे हैं. इन होर्डिंग्स में पीएम मोदी को कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराने के लिए धन्यवाद दिया गया है. साथ ही कनाडा और भारत की दोस्ती की भी बात कही गई है. 

भारत ने भेजी थी कोरोना वैक्सीन
बता दें कि कनाडा सरकार ने भारत से कोरोना वैक्सीन भेजने की अपील की थी. जिसके बाद भारत सरकार ने बीती 4 मार्च को कनाडा को भारत में बनी कोविशील्ड वैक्सीन की 5 लाख खुराक भेजी थीं. इससे पहले पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडे से बात की थी और उन्हें मदद का आश्वासन दिया था. 

वैक्सीन मिलने के बाद कनाडा के पीएम ने खुश होते हुए कहा था कि "अगर दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रही तो इसकी प्रमुख वजह भारत की गजब की फार्मास्यूटिकल क्षमता, पीएम मोदी की लीडरशिप होगी."

दुनियाभर के देशों को सप्लाई की वैक्सीन
उल्लेखनीय है कि कोरोना के खिलाफ जंग में भारत अहम भूमिका निभा रहा है. इसी का नतीजा है कि भारत मेड इन इंडिया वैक्सीन अब तक 50 से ज्यादा देशों को सप्लाई कर चुका है. कई देशों को तो यह वैक्सीन मुफ्त दी गई हैं. भारत सरकार की योजना आने वाले दिनों में और देशों को यह वैक्सीन सप्लाई करने की है. वैक्सीन सप्लाई करने के चलते भारत की सॉफ्ट पावर दुनिया भर में मजबूत हुई है.

पाकिस्तान को भी वैक्सीन भेजेगा भारत
भारत द्वारा पाकिस्तान को भी वैक्सीन भेजी जाएगी. हालांकि यह वैक्सीन डायरेक्ट भारत द्वारा नहीं भेजी जाएगी बल्कि संयुक्त राष्ट्र की एक योजना के माध्यम से पाकिस्तान को भेजी जाएगी. 

Trending news