MP: अगले 24 घंटे नहीं होंगे आसान, मौसम विभाग में इन इलाकों में जताई बारिश की संभावना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh885215

MP: अगले 24 घंटे नहीं होंगे आसान, मौसम विभाग में इन इलाकों में जताई बारिश की संभावना

 प्रदेश के 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है...

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: कोरोना कहर के बीच मध्य प्रदेश में शुक्रवार को किसी भी वक्त मौसम मिजाज बदल सकता है. एक साथ चार वेदर सिस्टम एक्टिव होने और पाकिस्तान पर बने पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है. लिहाजा मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटों में राज्य के ग्वालियर चंबल संभाग और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश दस्तक दे सकती है.

एमपी के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो इस वक्त मध्य पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात के अलावा हरियाणा और विदर्भ पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, जिससे मध्य प्रदेश के वातावरण में नमी घुल रही है. यही वजह है कि ग्वालियर चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में धूल भरी आंधी चलेगी और बारिश भी हो सकती है. राजधानी भोपाल और इंदौर में भी आंशिक बादल छा सकते हैं.

fallback

इन जिलों में येलो अलर्ट
प्रदेश के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों में हुई हल्की बारिश के बाद मौसम विभाग ने होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, बड़वानी समेत प्रदेश के 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया. इन जिलों में भी बारिश हो सकती है. 

17 अप्रैल को यहां हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. 17 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश होगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना कहर के बीच राहत की खबर, MP के लिए इतने टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी केंद्र सरकार, CM ने किया ट्वीट

ये भी पढ़ें: MP BOARD: अब 10वीं-12वीं के छात्रों को दी गई ये बड़ी राहत, क्लिक कर जानें

WATCH LIVE TV

Trending news