इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पुरातत्व धरोहरों के संरक्षण की दृष्टि से जबलपुर में बने भारतीय पुरातत्व विभाग के नए सर्किल ऑफिस का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति यहां पर एक जनजातीय सम्मेलन में भी शामिल होंगे और आसपास के इलाकों के विकास के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्यों का निर्माण करेंगे.
Trending Photos
भोपाल: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन है. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 9.30 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह जिले के जलहरी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से वे रानी दुर्गावती की पहली राजधानी रही सिंगौरगढ़ किले के लिए रवाना होंगे और रेनोवेशन के लिए 26 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पर्यटन एवं सांस्कृतिक राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहेंगे.
पप्पू के हाथ की चाय पीकर बोले CM शिवराज, चाय वाले भी बनते हैं प्रधानमंत्री
इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पुरातत्व धरोहरों के संरक्षण की दृष्टि से जबलपुर में बने भारतीय पुरातत्व विभाग के नए सर्किल ऑफिस का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति यहां पर एक जनजातीय सम्मेलन में भी शामिल होंगे और आसपास के इलाकों के विकास के लिए 26 करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्यों का निर्माण करेंगे.
विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर 3.30 बजे दिल्ली प्रस्थान करेंगे. जबकि सीएम शिवराज सिंगौरगढ़ से भोपाल लौट आएंगे. वहीं, राज्यपाल राष्ट्रपति को विदा करने के बाद दोपहर 3.45 उत्तरप्रदेश के राजकीय विमान द्वारा लखनऊ निकल जाएंगी.
कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, पानी में फेंका गैस सिलेंडर, बतायी ये वजह, सरकार को जमकर कोसा
जानें क्या है सिंगौरगढ़ किले का इतिहास
सिंगौरगढ़ किला दमोह जिले के सिंग्रामपुर में स्थित है, जो रानी दुर्गावती की वीरता का गौरवशाली इतिहास लिए आज भी मजबूती के साथ खड़ा है. किले की दिवारों को इतनी मजबूती के साथ बनाया गया है कि सुरक्षा को भेद पाना दुश्मनों के लिए मुश्किल है. किले एक अंदर एक तालाब है. ऐसी मान्यताएं है कि सिंगौरगढ़ तालाब के अथाह जल के अंदर अनेकों रहस्य दफन हैं.
WATCH LIVE TV-