Corona संकट: जमात में शामिल हुए प्रो. मुजाहिद निलंबित, कॉलेज प्रबंधन से छिपाई थी ट्रैवल हिस्ट्री
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh665695

Corona संकट: जमात में शामिल हुए प्रो. मुजाहिद निलंबित, कॉलेज प्रबंधन से छिपाई थी ट्रैवल हिस्ट्री

दिल्ली का निजामुद्दीन मामला सामने आने के बाद से प्रशासन सतर्क है. जमात में शामिल होने की जानकारी ना देने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

फाइल फोटो

शहडोल: दिल्ली का निजामुद्दीन मामला सामने आने के बाद से प्रशासन सतर्क है. जमात में शामिल होने की जानकारी ना देने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. शहडोल मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद मुजाहिद अंसारी के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है.

दिल्ली जमात में शामिल होकर ट्रैवल हिस्ट्री ना बताने पर प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद मुजाहिद अंसारी को निलंबित कर दिया गया है. देश मे बढ़ते संक्रमण के बावजूद शहडोल मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को उन्होंने जमात में शामिल होने की जानकारी नहीं दी थी. इसीलिए कॉलेज प्रबंधन ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के मुताबिक, मोहम्मद मुजाहिद अंसारी ने 6 से 11 मार्च तक नागपुर जाने के लिए अवकाश लिया था. लेकिन वो दिल्ली जमात में शामिल हो गए. इसके बाद वापस आ कर 12 से 19 मार्च तक उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सेवाएं भी दीं थीं.

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: MP का एक शहर जिसकी हर गली में फूल बरसा कर होता है चुने हुए कुछ लोगों का सम्मान

कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक, मोहम्मद मुजाहिद अंसारी के गैरजिम्मेदाराना और लापरवाह व्यवहार की वजह से उन्हें मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम का दोषी मानकर निलंबित कर दिया गया है.

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news