मध्य प्रदेश में गर्मी से बेहाल लोगों को मामूली बारिश से मिली कुछ राहत
Advertisement

मध्य प्रदेश में गर्मी से बेहाल लोगों को मामूली बारिश से मिली कुछ राहत

मध्यप्रदेश में मानसून अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम वैज्ञानिक एस के डे ने बताया कि इस सप्ताह मॉनसून से पहले की बारिश होने से मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट आई है.

 

अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

भोपाल: पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के पश्चिमी और मध्य जिलों में कुछ स्थानों पर मामूली बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई और गर्मी से राहत मिली है. 

मध्यप्रदेश में मानसून अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम वैज्ञानिक एस के डे ने बताया कि इस सप्ताह मॉनसून से पहले की बारिश होने से मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट आई है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में तापमान 40 से 49 डिग्री सेल्सियस के बीच था लेकिन बारिश के बाद कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया . अगले सप्ताह तापमान और नीचे आ सकता है क्योंकि अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में खरगोन और सीधी शहर 41 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य में सबसे गर्म स्थान रहे. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर, ग्वालियर और भोपाल संभाग के कुछ जिलों में और कुछ अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई.

 उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान मुरैना में 16 मिमी, शिवपुरी में 13 मिमी, धार में 10 मिमी और सागर, खजुराहो तथा उमरिया में क्रमश 14.3, 12.7 और 11.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकारी ने कहा कि एक जून से अब तक राज्य में 37.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मानसून अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है.

 

Trending news