छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने बदला स्कूलों का समय, आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2553096

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने बदला स्कूलों का समय, आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान

Chhattisgarh Severe Cold: छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, क्योंकि मौसम विभाग ने ठंड और तेज होने की संभावना जताई है. 

छत्तीसगढ़ में ठंड से बदला स्कूलों का समय

छत्तीसगढ़ में ठंड से लोग कंपकंपा रहे हैं, क्योंकि पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में तापमान तेजी से नीचे गया है, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं बढ़ती ठंड की वजह से प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में स्कूल सुबह 8 बजकर 30 मिनट और सुबह 10 बजे से खुलेंगे. प्राइमरी-मिडिल स्कूल सुबह साढ़े 8 बजे खुलेंगे और एक पाली वाले स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे. लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से प्रशासन ने यह बदलाव किया है. 

छत्तीसगढ़ देर से खुलेंगे स्कूल 

दरअसल, बच्चों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का समय बदला गया है, क्योंकि कड़ाके की ठंड के चलते सुबह 7 बजे तक स्कूल पहुंचने में बच्चों को परेशानियां हो सकती हैं, जबकि शीतलहर की स्थिति भी बन रही है. ऐसे में ठंड के चलते प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया. छत्तीसगढ़ के पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा तापमान गिरा है, मैनपाट, अमरकंटक, जशपुर, चिल्फी में दिन का तापमान भी 10 से 12 डिग्री के पास ही रहा. ऐसे में यहां सुबह से धुंध छायी रही और ठंड का असर तेज रहा.

ये भी पढ़ेंः MP में सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुराया, भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

पेंड्रा में 7 डिग्री पहुंच गया तापमान 

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तो तापमान 6 से 7 डिग्री के पास पहुंच गया. रायपुर में ही रात का तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण पेंड्रा में 7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जो पिछले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है. वहीं ठंड की वजह से तापमान में गिरावट होने से सरगुजा और बस्तर संभाग समेत कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है. बात अगर राजधानी रायपुर की जाए तो यहां रात के तापमान में करीब पांच डिग्री का अंतर हो गया है. पहले तापमान 12 डिग्री से ऊपर था, लेकिन अब 6 डिग्री तक पहुंच रहा है. 

छत्तीसगढ़ में इसलिए बढ़ी ठंड 

मौसम विभाग का कहना है कि अब हवाओं का रुख तेज हो गया है, जबकि उत्तर भारतीय राज्यों में बर्फबारी भी तेज हो गई है, ऐसे में सर्द हवाओं की रफ्तार भी तेज हो गई है. जिससे कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी है. 

ये भी पढ़ेंः रायपुर में 1650 LIG और MIG बना रही सरकार, 80,000 तक सब्सिडी, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news