एविल के छोटे से इंजेक्शन की कीमत 5 रुपए और बड़े इंजेक्शन की कीमत 19 रुपए है. लेकिन नशेड़ियों को यह 100 से 150 रुपए में बेचे जा रहा थे.
Trending Photos
चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: मध्य प्रदेश में नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. रतलाम जिले में भी एविल इंजेक्शन बिकने के बारे में पुलिस को इन्फॉर्मेशन मिली. दीनदयाल नगर थाना पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर को शिकायत मिल रही थी कि बुद्धेश्वर रोड पर मेडिकल स्टोर से बगैर डॉक्टर की परमिशन के एविल इंजेक्शन बेचे जा रहे थे. जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन जब्त कर लिए.
ज्यादा कीमत में बेच रहे थे इंजेक्शन
पुलिस को जानकारी मिली, रतलाम के मेडिकल स्टोर पर एविल इंजेक्शन के लेबल निकाल कर नशेड़ियों को कई गुना कीमत में बेचे जाते हैं. बताया जाता है कि एविल के छोटे से इंजेक्शन की कीमत 5 रुपए और बड़े इंजेक्शन की कीमत 19 रुपए है. लेकिन नशेड़ियों को यह 100 से 150 रुपए में बेचे जा रहा थे.
यह भी पढ़ेंः- सांप काटे तो ये बाबा चिपका देता है थाली, अजीब है इसका इलाज
इस तरह पकड़ा पुलिस ने
मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर एक्शन लिया और उन्हें जाल बिछाकर गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक व्यक्ति को 100 रुपए के दो नोट पर अपने सिग्नेचर कर एविल इंजेक्शन लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर भेजा. मेडिकल से बगैर डॉक्टर की पर्ची के इंजेक्शन मिल गए, इसके तुंरत बाद पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर ने दबिश देकर कार्रवाई की.
नोट जब्त कर की कार्रवाई
दबिश देने से पहले पुलिस ने मेडिकल से उनके सिग्नेचर वाले नोट जब्त किए. इसके बाद दुकान में तलाशी की. इसमें एविल इंजेक्शन मिले, जिनमें लेबल निकाल कर इंजेक्शन भी रखे हुए थे. वहीं मेडिकल स्टोर से मिले छोटे 25 और 15 बड़े एविल इंजेक्शन बिक्री के बारे में जानकारी मिली. लेकिन उनकी बिक्री से रिलेटेड कोई भी दस्तावेज नहीं मिले. इंजेक्शन बिक्री से रिलेटेड कागज दिखाने के लिए मेडिकल संचालक को दो दिन का समय दिया गया, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः- बीहड़ की पहचान बदलने में जुटा WWE पहलवान सौरव, युवाओं को दी गन और गोली से निकलने की सलाह
यह भी पढ़ेंः- Anna Utsav 2021: MP में होगा अन्नोत्सव का आयोजन, इस दिन बांटा जाएगा 10-10 किलो राशन
WATCH LIVE TV