जनता मेरे लिए भगवान, उनके सामने हमेशा घुटने टेकूंगा - शिवराज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh763764

जनता मेरे लिए भगवान, उनके सामने हमेशा घुटने टेकूंगा - शिवराज

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 9 अक्टूबर को सुवासरा में जनता को सम्बोधित करते हुए घुटनों पर आ गए थे. जिसके कमलनाथ ने इसे दिखावा करार दिया था.   

सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले चुनावी सभा के दौरान जनता के सामने घुटने टेके थे. जिसपर उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता उनके लिए भगवान के समान है और वे हमेशा उनके सम्मान में शीश झुकाएंगे. उन्होंने साथ ही विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिन्हें उनके घुटने टेकने से तकलीफ है उनकी प्रवृत्ति जनता को कुचलने की है. 

वोट के लिए 'घुटनों' पर बैठे शिवराज, Video हो रहा वायरल

हर सभा की शुरुआत घुटने टेक कर 
सीएम शिवराज ने कहा है कि उनके लिए तो मध्य प्रदेश की जनता ही भगवान है. सीएम ने ऐलान किया कि अब वे हर सभा को सम्बोधित करने से पहले घुटनों के बल शीश झकाएंगे. दरअसल, 9 अक्टूबर को सीएम ने सुवासरा में एक सभा के दौरान उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग के समर्थन में घुटनों पर बैठकर जनता से वोट देने की अपील की थी. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज वोट लेने के लिए ढ़ोंग कर रहे है.

हाथरस केस: पीड़ित परिवार से मिलने वाली महिला डॉ. को शो-कॉज नोटिस, SIT ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज में की छानबीन

विरोधियों के संस्कार जनता को पैरो तले कुचलने के 
सीएम ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कुचलते है, हम प्रणाम करते है, वो अहंकार में चूर रहते है, हम जनता की सेवा करते है. साथ ही कहा कि जिनके संस्कार आपातकालीन मानसिकता के है वे जनता के सामने घुटने नहीं टेकते, उनकी तो मानसिकता ही जनता को पैरों तले कुचलने की है. बता दे कि प्रदेश में इस बार 28 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए कांग्रेस-बीजेपी कई दिनों से सभाएं कर रहे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news