MP: फिर बढ़ा कमलनाथ सरकार का सिरदर्द, अब तहसीलदार हुए नाराज, दी हड़ताल की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh583550

MP: फिर बढ़ा कमलनाथ सरकार का सिरदर्द, अब तहसीलदार हुए नाराज, दी हड़ताल की चेतावनी

तहसीलदारों ने 23 से 30 सितंबर तक विधायकों को ज्ञापन सौंपे थे. इसके बावजूद कोई सुनवाई नही हुई. इसी के चलते आज से सामूहिक अवकाश का फैसला लिया है.

MP: फिर बढ़ा कमलनाथ सरकार का सिरदर्द, अब तहसीलदार हुए नाराज, दी हड़ताल की चेतावनी

भोपाल: पटवारियों और ट्रांसपोर्टरों  की हड़ताल खत्म होने के बाद माना जा रहा था कि कमलनाथ सरकार की मुश्किलें कम हुई हैं. इन सबके बीच गुरुवार को तहसीलदार सरकार से नाराज हो गए. तहसीलदार और नायब  तहसीलदार ने घोषणा की है कि वे 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. साथ ही जिला मुख्यालय के सामने धरना भी देंगे. तहसीलदारों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 13 अक्टूबर तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ, तो 14 अक्टूबर से वे बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे. आंदोलन पर उतरे अधिकारियों का आरोप है कि तहसीलदार संसाधन के अभाव से जूझ रहे हैं. बता दें कि तहसीलदारों ने 23 से 30 सितंबर तक विधायकों को ज्ञापन सौंपे थे. इसके बावजूद कोई सुनवाई नही हुई. इसी के चलते आज से सामूहिक अवकाश का फैसला लिया है.

Trending news