नकली ऑयल बनाकर बड़े ब्रांड के नाम से मार्केट में करते थे सप्लाई, पुलिस ने किया भंडाफोड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh736939

नकली ऑयल बनाकर बड़े ब्रांड के नाम से मार्केट में करते थे सप्लाई, पुलिस ने किया भंडाफोड़

आरोपी जिले में अलग-अलग जगह करीब एक दर्जन बड़े गोदामों में नकली ऑयल बनाने का काम करते थे. यहां रोज करीब 50 लीटर तक की पैकिंग होती थी. पैकिंग के बाद उस पर हीरो, सर्वो व कैस्ट्रोल सहित विभिन्न कंपनियों का मोनो लगाकर बाजार में बेचा जाता था. 

सांकेतिक तस्वीर

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस ने नकली ऑयल बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली ऑयल के ड्रम, खाली कुप्पी, बाल्टियां तथा विभन्नि कंपनियों के मोनोग्राम जब्त किए हैं. साथ ही तीन अलग-अलग जगहों पर छापे मारकर इस धंधे में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 

पुलिस का कहना है कि उन्हें काफी समय से इसकी शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद आईजी के आदेश पर टीकमगढ़ पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

दरअसल ये मामला जिले में संचालित नकली इंजन ऑयल बनाने का है. जहां ओम अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल और राजेश नामदेव नाम के लोगों द्वारा जिले में बड़े स्तर पर लंबे समय से नकली इंजन ऑयल बनाया जा रहा था. एसडीओपी योगेंद्र भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर काले धंधे का भंडाफोड़ किया है. 

ये भी पढ़ें-कमलनाथ ने शिवराज सरकार को बताया किसान विरोधी, कहा-जुबानी घोषणाओं से दी जा रही राहत

बताया जा रहा है कि आरोपी जिले में अलग-अलग जगह करीब एक दर्जन बड़े गोदामों में नकली ऑयल बनाने का काम करते थे. यहां रोज करीब 50 लीटर तक की पैकिंग होती थी. पैकिंग के बाद उस पर हीरो, सर्वो व कैस्ट्रोल सहित विभिन्न कंपनियों का मोनो लगाकर बाजार में बेचा जाता था. पुलिस ने इस कारोबार को संचालित कर रहे ओम अग्रवाल और राजेश को मौके से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. 

Watch LIVE TV-

Trending news