आपको बता दें कि बीते साल मार्च में कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने DA में बढ़ोतरी को जून 2021 तक फ्रीज कर रखा है.
Trending Photos
नई दिल्ली. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक अगर केंद्र सरकार कर्मचारियों की डिमांड मान ली तो महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की रकम पहले रिलीज हो सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि कोरोना महामारी से सुस्त पड़ी इकोनॉमी उबरने लगी है और GST Collection भी रिकॉर्ड बना रहा है. इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनरों को महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief) मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. इस बाबत केंद्रीय कर्मचारियों के एक संगठन ने फाइनेंस मिनिस्टर को मेमो भी सौंपा है.
युद्ध के समय परमवीर चक्र, शांति के समय अशोक चक्र, जानिए कब मिलता है कौन सा मेडल ?
आपको बता दें कि बीते साल मार्च में कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने DA में बढ़ोतरी को जून 2021 तक फ्रीज कर रखा है. इससे अभी केंद्रीय कर्मचारियों को DA का पेमेंट 17% की दर से मिल रहा है. ऐसे में अगर केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की डिमांड मान लेती है तो उन्हें 28% की दर से DA का पेमेंट होने लगेगा. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. न ही कोई बयान दिया गया है.
कॉन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स के मुताबिक Covid 19 के कारण 2020 में देश में जो हालात बने थे. उनमें अब सुधार होने लगा है. सितंबर से जहां हर दिन 95 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे थे. वहीं, अब इनकी संख्य घटकर 17 हजार हो गई है. इसी कारण Industrial output भी बढ़ा है. जानकारी के मुताबिक इसमें 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. GST कलेक्शन तो रिकॉर्ड बना रहा है. मार्च 2020 में यह 97,597 करोड़ रुपये था, जो दिसंबर 2020 में बढ़कर 1,15000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
अगर आपके पास भी नहीं टिकती लक्ष्मी, तो जरूर घर में हैं ये दोष, जानें...
ऐसे किया जाता है DA कैलकुलेट
DA ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) से लिंक होता है. इसके फॉर्मूले में एआईसीपीआई का औसत लिया जाता है. DA% = (AICPI का औसत (आधार वर्ष 2001=100) बीते 12 माह के लिए -115.76)/115.76)x100.
बदल गया है आपका मोबाइल नंबर तो Aadhaar से कैसे करें लिंक? यहां जानें पूरा प्रोसेस
NEET PG 2021 Exam: 18 अप्रैल को होगी परीक्षा, यहां जानें पूरी डिटेल्स
WATCH LIVE TV-