CGPSC-2020: प्रारंभिक परीक्षा आज, शामिल होंगे 1 लाख 15 हजार परीक्षार्थी, जानें एग्जाम गाइडलाइंस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh848010

CGPSC-2020: प्रारंभिक परीक्षा आज, शामिल होंगे 1 लाख 15 हजार परीक्षार्थी, जानें एग्जाम गाइडलाइंस

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग परीक्षा-2020 (Chhattisgarh State Public Service Commission Exam-2020) के एडमिट कार्ड एक सप्ताह पहले ही जारी कर दिए गए थे. इस बार 143 पदों के लिए 17 जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए.

CGPSC-2020: प्रारंभिक परीक्षा आज, शामिल होंगे 1 लाख 15 हजार परीक्षार्थी, जानें एग्जाम गाइडलाइंस

रायपुरः CGPSC 2020: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग 2020 (Chhattisgarh State Public Service Commission Exam 2020) की प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए 1 लाख 15 हजार 973 उम्मीदवारों (1,15,973 Candidates to appear in CGPSC-2020) ने फॉर्म भरा, जिसके एडमिट कार्ड सात दिन (CGPSC Admit Card Released 7 days Earlier) पहले ही जारी कर दिए गए थे. परीक्षा में नकल रोकने के लिए एक टीम बनाकर स्थापित कर दी गई है, जो अनैतिक कार्यों की रोकथाम के लिए काम करेगी.

यह भी पढ़ेंः- Aadhaar card को पैन कार्ड से कराएं लिंक, मिलते हैं ये फायदे

बिलासपुर में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र
CGPSC -2020 परीक्षा के लिए राज्य के 17 अलग-अलग जिला मुख्यालयों में 347 परीक्षा केंद्र (347 Exam Center's for CGPSC 2020) बनाए गए हैं. परीक्षा के सबसे ज्यादा केंद्र बिलासपुर जिले में बनाए गए, जहां 78 अलग-अलग केंद्रों पर अभ्यर्थी बैठ कर परीक्षा देंगे. वहीं राजधानी रायपुर के 69 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न होगी-
पहली शिफ्ट - सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी शिफ्ट - दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक

यह भी पढ़ेंः- Aadhaar Card: आधार कार्ड से जुड़ी जरूरी खबर, UIDAI ने दी बड़ी सुविधा, यहां जानें

खाली पद (CGPSC-2020 Vacant Post)
143 पदों के लिए होगी परीक्षा

वेबसाइट पर देखें जरूरी जानकारी
परीक्षा दे रहे उम्मीदवार अन्य जरूरी जानकारी जानने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग (CGPSC Official Website) की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर भी देख सकते हैं.

इन गाइडलाइंस का रखें ध्यान
आयोग की इन गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर विद्यार्थी का आवेदन निरस्त किया जा सकता है. 

  •  फॉर्म या उत्तर पुस्तिका को नियमों के अनुसार नहीं भरने पर
  •  फॉर्म गलत भरने पर
  •  बार कोड पर लिखने या ओएमआर शीट (OMR) गलत भरने पर
  •  अपनी फोटोग्राफ को सही ढंग से नहीं चिपकाने पर
  •  शीट के बाहर फोटोग्राफ जाने पर भी आपका आवेदन निरस्त हो जाएगा
  •  अपने हस्ताक्षर उचित जगह पर नहीं रखने पर 
  •  अपनी उत्तर पुस्तिका में स्पेशल साइन या मार्क छोड़ने पर भी आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

परीक्षा के पहले जरूरी है कि आवेदक इन गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर ही परीक्षा दें. 

यह भी पढ़ेंः- MP के इन जिलों में पेट्रोल ने बनाया शतक, यहां जानें कौन से शहर अब भी रह गए Nervous Nineties पर

WATCH LIVE TV

Trending news