मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत की है. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
रायपुर (Raipur): एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Congress) बनाए जाने मांग जोर पकड़ने लगी है. शनिवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Congress Committee) ने प्रस्ताव पारित किया है. सीएम भूपेश बघेल इसके प्रस्तावक बने हैं. साथ ही कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों ने इस पर हामी भी भरी है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने भी इस पर हामी भरी है. कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया जाए.
यह प्रस्ताव प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रखा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े हैं. उन्हें विश्वास है कि उनके ही नेतृत्व में कांग्रेस संगठन निरंतर दृढ़ता और मजबूती प्राप्त करेगी.
भूपेश बघेल ने क्या कहा
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक विश्वास जगा है. उनके ही मार्गदर्शन और नेतृत्व से कांग्रेस पार्टी की नींव को और अधिक मजबूत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उमा भारती की राह पर CM शिवराज, क्या शराब बंदी कर बनाएंगे मध्य प्रदेश को नशामुक्त?
ये भी पढ़ें: 'आज से मैं बागी, कोई सामने आया तो भून दूंगा', बंदूक लेकर बीहड़ में कूदा MP Police का जवान, विभाग में हड़कंप!
WATCH LIVE TV