सीएम शिवराज भोपाल के नेहरू नगर पहुंचे और महिला सफाई कर्मियों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाई...
Trending Photos
भोपाल: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अलग ही अंदाज में नजर आए. सुबह 7 बजे उन्होंने ड्यूटी पर तैनात महिला वाहन चालक, महिला पीएसओ, महिला एसडीएम के साथ बातचीत की. इसके बाद वह सीधे भोपाल के नेहरू नगर पहुंचे और महिला सफाई कर्मियों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाई. फिर उन्होंने महिला कर्मचारियों के साथ चाय पर चर्चा भी की. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि 'हमारी बहनें स्वच्छता की अलख जगाने से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी सफलता का परचम फहरा रही हैं. इनके बिना यह सृष्टि नहीं चल सकती है.
सीएम शिवराज ने इस बात को लेकर जताई खुशी
मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि मैंने महिला दिवस पर अपनी सफाई कामगार बहनों के साथ सफाई कर दिन की शुरुआत की' शहर को स्वच्छ रखने वाली बहनों ने कहा कि उन्हें उचित सम्मान चाहिये. हम सबको समाज को ऐसा बनाना होगा, जहां बहन, बेटियां महसूस करें कि उनके लिए बराबरी का अवसर व सम्मान है.'
'आपके हर दुख में साथ हूं'
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि 'मैं प्रदेश की अपनी बहनों के जीवन को सरल, सुगम और आनंददायी बनाने के लिए अनवरत प्रयत्नशील हूं. आपके हर सुख-दु:ख में मैं शामिल हूं, साथ हूं. आपको सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना ही ध्येय है और इसी में मेरे जीवन की सार्थकता है. सीएम शिवराज ने कहा कि हमारी माताएं, बहनें अपने कार्यों और प्रयासों से हम सबके जीवन को सरल, सुगम और सुखद बना रही हैं. परिवार, समाज और राष्ट्र की इनके बिना कल्पना नहीं की जा सकती है. नारी शक्ति को कोटिश: प्रणाम.'
#InternationalWomensDay पर सफाई कामगार बहनों के साथ सफाई कर उनका हाथ बंटाया।
हमारी माताएं, बहनें अपने कार्यों और प्रयासों से हम सबके जीवन को सरल, सुगम और सुखद बना रही हैं।
परिवार, समाज और राष्ट्र की इनके बिना कल्पना नहीं की जा सकती है। नारी शक्ति को कोटिश: प्रणाम! https://t.co/lTHSOOhEcz
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 8, 2021
सीएम शिवराज ने पुरुषों को दी यह सलाह
सीएम शिवराज ने कहा कि समाज और खासकर पुरुषों को यह सोचना चाहिए कि महिलाओं को इज्जत दें और सम्मान दें. 'सरकार महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है. बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है. पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था है. सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है.'
ये भी पढ़ें: Women's Day Special: बरखेड़ी गांव की सरपंच अमेरिका छोड़ गांव आईं, बेटी के जन्म पर देती हैं 2 माह का वेतन
ये भी पढ़ें: CM शिवराज आज करेंगे हुनर-हाट का शुभारंभ, समूहों को बांटेंगे 200 करोड़ रुपए का कर्ज
WATCH LIVE TV