गर्मियों में हर दिन करें एक कटोरी अंगूर का सेवन, मिलेंगे कमाल के फायदे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh883819

गर्मियों में हर दिन करें एक कटोरी अंगूर का सेवन, मिलेंगे कमाल के फायदे

गर्मियों में अंगूर खाना बहुत फायदेमंद माना जाता है. अंगूर से जुड़े ऐसे ही कुछ फायदे हम आपको बताने जा रहे हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः गर्मियों के मौसम में सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि इस मौसम में शरीर को विटामिन, कैल्शियम और ग्लूकोज की भरपूर जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप गर्मियों में अंगूर का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. क्योंकि अंगूर गर्मियों के मौसम में बहुत उपयोगी माना जाता है. ऐसे में अगर आप हर दिन एक कटोरी अंगूर का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत अच्छी रहेगी. 

इम्यूनिटी रहती है मजबूत 
कोरोनाकाल में इम्यूनिटी को मजबूत रखना बहुत जरूरी माना जाता है. ऐसे में अगर आप गर्मियों में अंगूर का सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर की इम्यूनिटी मजबूत रहती है. अंगूर में ऐसे कई पौषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को मजबूत बनाने में फायदेमंद रहते हैं. इसलिए मजबूत इम्यूनिटी के लिए अंगूर का सेवन करने की सलाह दी जाती है. 

ये भी पढ़ेंः गर्मियों में वरदान से कम नहीं है आम, जानिए इससे मिलने वाले जबरदस्त फायदे

ब्लड प्रेशर करता है कंट्रोल 
अंगूर का सेवन करने शरीर का ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है. ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए अंगूर का सेवन करना बहुत फायदेमंद माना जाता है. अगर शरीर में पोटेशियम कम होता है तो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर वाले हफ्ते में तीन से चार दिन अंगूर का सेवन करें, इससे उन्हें फायदा मिलेगा. अंगूर को डाइट में शामिल कर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है.

खून बढ़ाने में मददगार 
अंगूर का सेवन करने से शरीर में भी खून की मात्रा भी बढ़ती है. क्योंकि अंगूर में कैल्शियम, पोटेशियम क्लोरॉइड, पोटेशियम सल्फेट, मैग्निशियम तथा एल्युमिन जैसे महत्वपूर्ण तत्व भी इसमें भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. इसके अलावा अंगूर में विटामिन और पानी की पर्याप्त मात्रा रहती है जो शरीर में खून बढ़ाने में मदद करते हैं. यही वजह है कि गर्मियों में अंगूर खाने की सलाह दी जाती है. 

दिल की बीमारियों से करता है सुरक्षा 
दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए भी अंगूर का सेवन विशेष रूप से फायदेमंद रहता है. हाल में हुए एक शोध से यह भी पता चला है कि ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम में अंगूर का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है. इसलिए जिन लोगों को यह परेशानी होती है उन्हें अंगूर जरूर खाना चाहिए. 

कोलेस्ट्रॉल करता है कंट्रोल 
अंगूर जितना खाने में अच्छा लगता है उतना ही यह शरीर के लिए फायदेमंद होता है. अंगूर में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट हार्ट अटैक, रक्त का थक्का जमने जैसी समस्याओं से बचाने का काम करते हैं. इसके अलावा ये कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखने में भी मदद कर सकता है. इसलिए कोलेस्ट्रॉल के मरीजों को भी अंगूर खाने की सलाह दी जाती है. 

गैस और कब्ज से दिलाए राहत 
गैस और कब्ज की समस्या भी गर्मियों में बहुत होती है. ऐसे में कब्ज और गैस की समस्या से परेशान हैं तो अंगूर का सेवन करें. गैस और कब्ज से बचने के लिए अंगूर खाना बहुत फायदेमंद रहता है. कब्ज के अलावा अंगूर को वजन बढ़ाने के लिए भी डाइट में शामिल किया जा सकता है. जो लोग दुबलेपन  की समस्या से परेशान हैं उनके लिए अंगूर का सेवन फायदेमंद हो सकता है. 

नोटः इस आलेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ेंः दूध में दो लौंग मिलाकर करें सेवन, शरीर रहेगा मजबूत, मिलेंगे इतने फायदे

WATCH LIVE TV

Trending news