Sheopur News: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक सपने से परेशान होकर खुदकुशी करने की कोशिश की. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक ने सपने से परेशान होकर खुदकुशी करने की कोशिश की. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से राजस्थान के कोटा रेफर कर दिया गया. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. दरअसल, ये मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके के गांधीनगर का है. जहां 23 वर्षीय देवेंद्र शिवहरे ने गुरुवार की शाम कोल्ड ड्रिंक में चूहे मार दवा के 3 पाउच मिलाकर पी ली.
सपने में दिखाई देते हैं 3-4 लोग
देवेंद्र ने बताया कि 4 दिनों से नींद लगते ही उसे अजीब सपने आ रहे हैं. नींद लगने के 10-15 मिनट बाद 3-4 लोग दिखाई देते हैं, जो कहते कि चल तेरा टाइम पूरा हो गया. जब वह जाने से मना करता तो वह उससे कहते कि सीधे से चलता है या जबरदस्ती लेकर जाएं. युवक ने बताया कि शुरुआत में मुझे लगता था कि यह एक सपना है. लेकिन जब ये सपना मुझे बार-बार आने लगा, तो मुझे लगा कि अब टाइम पूरा हो गया है.
जहर पीने से पहले चुकाई उधारी
देवेंद्र ने बताया कि इस बात को उसके अपने परिवार और करीबियों को भी बताई. लेकिन सभी को लगा कि उसका एक दोस्त पिछले दिनों सड़क हादसे में मर गया था. इसलिए उसे इस तरह के डरावने सपने आ रहे हैं. कुछ दिनों में वो ठीक हो जाएगा. परिजन ने बताया कि जहर खाने से पहले गुरुवार को देवेंद्र ने गुरुवार को ही अपनी सैलरी लेकर मजदूरों को तनख्वाह दी.
इतना ही नहीं उन्होंने मजदूरों का हिसाब करते हुए कहा कि मैं आज तक का सुपरवाइजर हूं. शाम से दूसरा सुपरवाइजर आएगा. इसके बाद शाम को हेयर कटिंग और शेविंग कराई. इसके बाद उसने चूहे मार दवा के तीन पाउच लिए. और एक कोल्ड ड्रिंक ली. फिर ब्लॉक कॉलोनी के पास चूहा मार दवा मिलाकर पी ली. जहर पीने के बाद देवेंद्र घर पहुंचा, जहां वो बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए.
यह भी पढ़ें: MP News: म्यूजिक की मदद से कमरे को कश्मीर बनाकर शुरू की केसर की खेती, अब है लाखों में कमाई
साइकोलॉजी की हो सकती है परेशानी
चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि युवक ने जहर खाया है, उसकी हालत गंभीर है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं जिला अस्पताल में पदस्थ सीनियर डॉ. विष्णु गर्ग ने कहा कि, कई बार साइकोलॉजी से जुड़ी समस्या की वजह से इस तरह की दिक्कतें हो जाती हैं.