Ind vs Eng: भारत और इंग्लैड के बीच आज तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दो युवाओं को तीसरे टेस्ट में मौका दिया है. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Dhruv Jurel debu) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ( Dhruv Jurel debut) ने टेस्ट टीम में डेब्यू किया है.
Trending Photos
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैड के बीच आज तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत दो युवाओं को तीसरे टेस्ट में मौका दिया है. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Dhruv Jurel debu) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ( Dhruv Jurel debut) ने टेस्ट टीम में डेब्यू किया है.
सरफराज को मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बड़ा बदलाव किया है. मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को टीम में जगह दी गई है. बता दें कि सरफराज ने टेस्ट टीम में डेब्यू किया है. सरफराज खान पिछले कई साल से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सरफराज खान अभी तक 45 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 11 अर्धशतक और 14 शतक लगाया है.
ध्रुव जुरेल
सरफराज खान के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है. ध्रुव जुरेल की बात करें तो इन्होंने पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. पहले दो टेस्ट में केएस भरत को मौका दिया गया था. लेकिन केएस भरत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. जिसके बाद आज जुरेल को आज मौका दिया गया है.
इन्हें किया गया बाहर
तीसरे टेस्ट के प्लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर और केएस भरत को नहीं शामिल किया गया है. उनकी जगह इन दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. बता दें कि पहले दो टेस्ट में इन खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक खराब प्रदर्शन किया था ऐसे में तीसरे टेस्ट में इन्हें टीम में जगह नहीं मिली. अब देखने वाली बात होगी कि जुरेल और सरफराज खान किस तरह से प्रदर्शन करते हैं.
प्लेइंग 11- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटिदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज