सड़क हादसे के बाद युवकों ने कार सवार को धुना, पुलिस से भी भिड़े, बाद में पिटने वाला निकला रिश्तेदार!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh918160

सड़क हादसे के बाद युवकों ने कार सवार को धुना, पुलिस से भी भिड़े, बाद में पिटने वाला निकला रिश्तेदार!

 मामला थाने पहुंचा लेकिन थाने जाकर पता चला कि पीटने वाले युवक और पिटने वाला व्यक्ति आपस में रिश्तेदार हैं.

फाइल फोटो.

कर्ण मिश्रा/ जबलपुरः जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक सड़क हादसे के बाद दो युवकों ने एक कार सवार को जमकर पीटा. इतना ही नहीं युवकों ने कार में भी तोड़फोड़ की. सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो गुस्साए युवकों ने पुलिस के साथ भी गाली गलौज की. मामला थाने पहुंचा लेकिन थाने जाकर पता चला कि पीटने वाले युवक और पिटने वाला व्यक्ति आपस में रिश्तेदार हैं. जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ.

क्या है मामला
दरअसल जबलपुर के मदन महल स्टेशन के बाहर एक गाड़ी से मोटरसाइकिल को टक्कर लग गई. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार युवक और बुजुर्ग महिला गिर गए और उन्हें चोट आई. मौके पर कुछ युवक भी मौजूद थे और उन्होंने कार सवार को पकड़ लिया. इसके बाद युवकों ने कार सवार को पीटना शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ी कि युवकों ने कार में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी. हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. 

हालांकि पुलिस के आने के बाद भी युवक शांत नहीं हुए. जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो दोनों युवक पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए और गाली गलौज करने लगे. पुलिसकर्मियों ने समझदारी दिखाते हुए संयम बरता और मामला थाने पहुंच गया. मामला थाने जाने के कुछ देर बाद पता चला कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं. जिसके बाद परिवार के सदस्यों को बुलाकर थाने में समझौता करा दिया गया. 

  

Trending news