PM Kisan: जानें कब आएगी 8वीं किश्त, MP के किसान ऐसे चेक करें New List में स्टेटस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh864276

PM Kisan: जानें कब आएगी 8वीं किश्त, MP के किसान ऐसे चेक करें New List में स्टेटस

ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 31 मार्च से किसानों के खाते में पैसा भेजेगी. जबकि इस स्कीम के लाभार्थी किसानों के खातों में 10 अप्रैल तक पैसे आ जाएंगे. 

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली. 'पीएम किसान सम्मान निधि' केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है. इस स्कीम के जरिए किसानों को एक वर्ष में 6000 रुपए दिए जाते हैं. किसानों के खाते में यह राशि तीन किश्तों में ट्रांसफर की जाती है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब तक किसानों के खाते में सात किश्त भेज चुकी है. 8वीं किश्त भी जल्द भेजी जाएगी. 

Alert ! बैंक में आज निपटा लें जरूरी काम, कल से लगातार चार दिन रहेंगे बंद

ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 31 मार्च से किसानों के खाते में पैसा भेजेगी. जबकि इस स्कीम के लाभार्थी किसानों के खातों में 10 अप्रैल तक पैसे आ जाएंगे. क्योंकि सभी किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करने में 10 दिन का समय लग जाएगा. जानकारी के मुताबिक अब तक इस स्कीम के जरिए  11 करोड़ 71 लाख किसान जुड़ चुके हैं. 

नई लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
स्कीम के लाभार्थी किसान अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. मसलन आपको कितनी किश्त मिल चुकी है? कौन सी किश्त रुकी हुई है? अगर किश्त रुकी है तो इसकी वजह क्या है? जिन कारणों से किश्त नहीं आई है, उन्हें ठीक करके आप अगली किश्त को पा सकते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे चेक करें लिस्ट में अपना स्टेटस

शराब दुकान के अंदर भीड़ देख भड़के कलेक्टर, सेल्समैन को बनाया मुर्गा, देखें Video

  • सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
  • इसी सेक्शन में ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • एक नया पेज खुल जाएगा. नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए. इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं.
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए. इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी. 
  • आठवीं किश्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी.
  • यदि आपको 'FTO is generated and payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुछ दिन में आपको पैसा मिल जाएगा. 

MP Police Constable Exam Pattern: यहां जानें परीक्षा पैटर्न और अन्य डिटेल्स

WATCH LIVE TV

Trending news