जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि के मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव शहर के भ्रमण पर निकले थे. इस दौरान स्टेशन रोड पर स्थित एक शराब की दुकान के अंदर उन्हें भीड़ दिख गई.
Trending Photos
उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक शराब की दुकान में अनियमितता की वजह से कलेक्टर द्वारा सेल्समैन को मुर्गा बनाने का वीडियो (Video) सामने आया है. मामला गुरुवार शाम का बताया जा रहा है. सेल्समैन को इस तरह सबके सामने सजा देने को लेकर कलेक्टर पर भी सवाल उठ रहे हैं, कि आखिर वे किसी को नियमों का पालन किए बिना कैसे सार्वजनिक जगह पर सजा दे सकते हैं?
जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि के मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव शहर के भ्रमण पर निकले थे. इस दौरान स्टेशन रोड पर स्थित एक शराब की दुकान के अंदर उन्हें भीड़ दिख गई. यह देखकर उन्होंने अपने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा, जब ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तो कलेक्टर शराब की दुकान पर पहुंच गए. इस पर उन्होंने सेल्ममैन से पूछा कि दुकान के अंदर इतनी भीड़ क्यों हैं? क्यों कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है?
कनाडा में लगे पीएम मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स, जानिए क्या है वजह?
कलेक्टर की बात पर जब सेल्समैन ने जवाब नहीं दिया तो उन्होंने उसे दुकान से बाहर निकालकर मुर्गा बना दिया. इस दौरान मौके पर पहुंचे शराब दुकान के मालिक की भी कलेक्टर ने फटकार लगा दी. उन्होंने कहा कि अब से दुकान के अंदर ऐसे भीड़ नहीं दिखनी चाहिए.
शारीरिक कमजोरी से जूझ रहे पुरुष खाएं घर में रखीं यह 5 चीजें, मिलेंगे जबरदस्त फायदे!
WATCH LIVE TV