Kuno National Park: खुशखबरी: कूनों में फिर गूंजी किलकारी, नामीबियाई चीता ज्वाला ने इतने शावकों को दिया जन्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2073826

Kuno National Park: खुशखबरी: कूनों में फिर गूंजी किलकारी, नामीबियाई चीता ज्वाला ने इतने शावकों को दिया जन्म

Cheetah Project Kuno: कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है, मादा चीता आशा के बाद अब ज्वाला ने भी नए शावकों को जन्म दिया है, केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

कूनो में गूंजी किलकारी

New Cubs Kuno: कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीता ज्वाला ने तीन नए शावकों को जन्म दिया है, जो चीता प्रोजेक्ट के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही नामीबियाई चीता आशा ने भी तीन नए शावकों को जन्म दिया था. 

बढ़ रहा है कुनबा 

कूनो नेशनल पार्क में अब धीरे-धीरे चीतों का कुनबा बढ़ने लगा है. मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा 'कूनो के नए शावक! ज्वाला नाम की नामीबियाई चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है, यह नामीबियाई चीता आशा द्वारा अपने शावकों को जन्म देने के कुछ ही सप्ताह बाद आया है. देश भर के सभी वन्यजीव अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और वन्यजीव प्रेमियों को बधाई. भारत में इसी तरह से वन्य जीवन फले-फूले.'

fallback

1 महीने में 6 नए शावकों का हुआ आगमन 

कूनो नेशनल पार्क में पिछले 1 महीने में दो बार खुशखबरी आई है. इससे पहले 3 जनवरी को मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जबकि अब चीता ज्वाला ने तीन नए शावकों को जन्म दिया है. ऐसे में एक महीने में कूनो नेशनल पार्क में 6 नए चीते आ गए हैं. जिससे अब यह माना जा सकता है कि धीरे-धीरे नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से आए चीतों ने खुद को कूनो पार्क के वातावरण में ढालना शुरू कर दिया है. जिससे चीता परियोजना अब सफलता की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. हालांकि बीच-बीच में चीतों की मौत ने इस योजना को लेकर परेशान भी किया है. 

अब तक ऐसा रहा चीता प्रोजेक्ट 

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 सितम्बर 2022 को पहली बार नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. इसके बाद 12 और चीते दक्षिण अफ्रीका से आए थे. जिसके बाद से चीता प्रोजेक्ट उतार-चढ़ाव से गुजरा है. क्योंकि कई चीतों की मौत हो जाने से इस प्रोजेक्ट पर सवाल भी उठे थे, लेकिन अब अच्छी खबरें भी आ रही हैं. 

  • 17 सितंबर को 8 चीते नामीबिया से लाए गए. 
  • 18 फरवरी 2023 दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आए. 
  • 26 मार्च को पहली बार चीता साशा की मौत. 
  • 27 मार्च 2023 को ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया. 
  • 23 अप्रैल 2023 नर चीता उदय की मौत. 
  • 9 मई 2023 बीमारा मादा चीता दशा की मौत. 
  • 23 मई 2023 को ज्वाला चीते के नन्हे शावक की मौत. 
  • 25 मई 2023 चीता ज्वाला के दो और शावकों की मौत.
  • 11 जुलाई 2023 को चीता तेजस ने तोड़ा दम. 
  • 14 जुलाई 2023 को चीता सूरज की हुई मौत. 
  • 2 अगस्त 2023 चीता धात्री की मौत. 
  • 3 जनवरी 2024  मादा चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया. 
  • 23 जनवरी को मादा चीता ज्वाला ने 3 नए शावकों को जन्म दिया. 

ये भी पढ़ेंः MP Weather Update: एमपी में जारी है ठंड का दौर, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, ऐसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम

Trending news