CG Corona Live Update: पिछले 24 घंटे में सब कुछ बढ़ा- टेस्टिंग, स्वस्थ मरीज, पॉजिटिव केस और मृतक भी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh888934

CG Corona Live Update: पिछले 24 घंटे में सब कुछ बढ़ा- टेस्टिंग, स्वस्थ मरीज, पॉजिटिव केस और मृतक भी

बुधवार को हुई करीब 45 हजार लोगों की टेस्टिंग के मुकाबले गुरुवार को 55 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई. 15,051 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपनों के पास लौट गए. 

प्रतीकात्मक तस्वीर
LIVE Blog

23 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ में 16,759 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं 197 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा. अच्छी बात यह रही कि बुधवार को हुई करीब 45 हजार लोगों की टेस्टिंग के मुकाबले गुरुवार को 55 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई. साथ ही 15051 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपनों के पास लौट गए. 

रायपुर के हालात सबसे खराब
प्रदेश के सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर में सामने आ रहे हैं यहां 3035 कोरोना मरीजों की पुष्टि गुरुवार को हुई. वहीं दुर्ग में 1759, बिलालसपुर में 1117 और राजनांदगांव में 1024 मरीजों की पुष्टि हुई. राजधानी रायपुर में ही इस वक्त सबसे ज्यादा मौतें भी हो रही हैं, यहां कल 65 मरीजों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई, बिलासपुर में 31 और कोरबा में 21 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई. 

23 April 2021
08:42 AM

HC में याचिका- रेलगाड़ी बने कोविड कोच
बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है कि संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए रेलवे में खाली पड़ी कोच पब्लिक के लिए उपलब्ध कराकर वहां कोविड मरीजों का इलाज होना चाहिए. जवाब में राज्य सरकार के अधिवक्ता ने तीन दिन का समय मांगा, जिसे HC ने नकार दिया. 

चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिंदगी बचाने कि लिए रेलवे को व्यापक व्यवस्था देना होगी. रेलवे की ओर से कहा गया उनके पास मेडिकल स्टाफ नहीं है, ऐसे में व्यवस्थाएं कर पाना संभव नहीं हो सकेगा. कोर्ट की ओर से कहा गया कि इस मामले में 24 घंटे का समय भी नहीं दिया जा सकता. रेलवे व राज्य सरकार के अधिकारी आज ही मीटिंग कर फैसला लें कि स्थितियां किस तरह मैनेज होंगी. मामले में शुक्रवार को ही अगली सुनवाई होगी. 

Trending news