बुधवार को हुई करीब 45 हजार लोगों की टेस्टिंग के मुकाबले गुरुवार को 55 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई. 15,051 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपनों के पास लौट गए.
Trending Photos
23 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ में 16,759 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं 197 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा. अच्छी बात यह रही कि बुधवार को हुई करीब 45 हजार लोगों की टेस्टिंग के मुकाबले गुरुवार को 55 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई. साथ ही 15051 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपनों के पास लौट गए.
रायपुर के हालात सबसे खराब
प्रदेश के सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर में सामने आ रहे हैं यहां 3035 कोरोना मरीजों की पुष्टि गुरुवार को हुई. वहीं दुर्ग में 1759, बिलालसपुर में 1117 और राजनांदगांव में 1024 मरीजों की पुष्टि हुई. राजधानी रायपुर में ही इस वक्त सबसे ज्यादा मौतें भी हो रही हैं, यहां कल 65 मरीजों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई, बिलासपुर में 31 और कोरबा में 21 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई.