MP News Live Update: देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, रायपुर के मौदहापारा इलाके में हंगामा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2296920

MP News Live Update: देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, रायपुर के मौदहापारा इलाके में हंगामा

MP News Live Update 18 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, रायपुर के मौदहापारा इलाके में हंगामा
LIVE Blog

MP News Live Update 18 June 2024: आज 18 जून दिन मंगलवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

18 June 2024
22:24 PM

BIG News: एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
इंदौर-ग्वालियर समेत 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी 
- देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के ई-मेल 
- बम एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी से फैली सनसनी 
- भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने पुलिस को दी सूचना 
- आधिकारिक मेल आईडी पर आया था धमकी वाला मेल
=- ईमेल मिलते ही CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग
- एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेस्टमेंट कमेटी ने बढ़ाईं मैनुअल चैकिंग

21:32 PM

Raipur News: मौदहापारा इलाके में हंगामा
एक युवक के घर में दो दर्जन से अधिक युवकों ने की तोड़फोड़
इलाके में जमकर हंगामा
बम फोड़ने को लेकर हुए विवाद फिर तोड़फोड़
पूरा इलाका छावनी में तब्दील
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
मौदहापारा थाना क्षेत्र का मामला

21:13 PM

Raipur News: रायपुर पहुंची UP STF की टीम
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला के आरोपी अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को लेने रायपुर पहुंची UP STF की टीम
ढेबर और त्रिपाठी पर नोएडा में नकली होलोग्राम बनाने को लेकर FIR दर्ज
जमानत पर निकलते ही टीम अनवर ढेबर को कर सकती है गिरफ्तार

20:43 PM

Sakti News: आबकारी एक्ट के फरार आरोपी मामले में हसौद थाना के दो आरक्षक निलंबित
34 पाव देशी शराब के साथ फुलेश्वर चंद्रा को 12 जून की रात पुलिस ने किया था गिरफ्तार
आरोपी के सुरक्षा के लिए आरक्षक मनीष मिश्रा व निलेश साहू को तैनात किया गया था 
आरोपी बाथरूम जाने के बहाने पुलिस हिरासत से हो गया था फरार
लापरवाही बरतने पर दोनों आरक्षक को एसपी अंकिता शर्मा ने किया निलंबित

19:45 PM

Gwalior News: बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, 1 गंभीर
खेत का सीमांकन कराते समय गिरी आकाशीय बिजली
चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
भितरवार विकासखंड के ग्राम करहिया में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत

19:23 PM

Raipur News: अब बगैर अनुमति स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मुख्यमंत्री, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से नहीं मिल पाएंगे
निजी समस्या को लेकर मुलाकात से पहले लेनी होगी विभागीय अनुमति
बगैर विभागीय चैनल की अनुमति प्राप्त किए मुलाकात पर संबंधित शासकीय सेवक के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने जारी किया परिपत्र
अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से अपने कामों को लेकर सीधे मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी को अप्रोच करने के बाद एक्शन में विभाग

18:41 PM

MP Weather Update: रायसेन में झमाझम बारिश
मध्य प्रदेश में बदला मौसम
रायसेन में भी मौसम ने अचानक करवट ली है 
शाम से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया
मौसम में घुली ठंडक 
लोगों को बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है

18:38 PM

Raipur News: सभी नगरीय निकायों का बनेगा डेवलपमेंट प्लान, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दिए निर्देश
विभागीय कामकाज में कसावट लाने के भी निर्देश
जिम्मेदारी तय कर कार्यों में ढिलाई और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
डिप्टी CM अरुण साव ने नगरीय प्रशासन विभाग के कामों की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश
बारिश के पहले सभी नालों-नालियों की सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
नगरीय निकायों में परिसीमन का काम 18 जुलाई तक पूरा करने के लिए कहा

18:36 PM

Raipur Big News: लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर अमन साहू को लाया जाएगा रायपुर
प्रोडक्शन वारंट के लिए रायपुर कोर्ट ने दी मंजूरी
रायपुर पुलिस अब जल्द जाएगी झारखंड
झारखंड के जेल में बंद है गैंगस्टर अमन साहू
26 मई को अमन साहू गैंग के 4 शूटरों को पुलिस ने दबोचा
कोयला और रोड कॉन्ट्रैक्टर को मारने गैंगस्टर अमन साहू ने भेजा था शूटर

18:35 PM

Raipur News: बहुचर्चित कोल लेवी मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोल लेवी मामले से जुड़े 5 आरोपी गिरफ्तार
जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के करीबी हैं आरोपी 
EOW ने रोशन सिंह, मुइनुद्दीन कुरैशी, राहुल सिंह, वीरेंद्र जायसवाल समेत पारख कुर्रे को किया गिरफ्तार
EOW ने सभी आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
20 जून तक पुलिस रिमांड का लगाया आवेदन

18:29 PM

Ujjain News: 7 दिन की पुलिस रिमांड पर सट्टा किंग पीयूष चोपड़ा
सट्टा किंग पीयूष चोपड़ा को द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की कोर्ट में मंगलवार को किया गया पेश
न्यायाधीश नीरज कुमार प्रजापति ने निलगंगा पुलिस की डिमांड पर दी 7 दिन की पुलिस रिमांड
पीयूष चोपड़ा के 9 साथी 20 जून तक और पीयूष चोपड़ा 25 जून तक रहेगा रिमांड पर 

18:18 PM

Balrampur News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने खुले मंच से अधिकारियों को दी चेतावनी
गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
PWD और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बोले- कितना भी काला-पिला करोगे मुझे सब पता चल जाएगा
किसान सम्मेलन में शामिल होने रामानुजगंज पहुंचे थे रामविचार नेताम

18:05 PM

Morena News: मुरैना विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लाइन में आया करंट
करंट लगने से दो भैंसों की हुई मौत
भैंस चराते समय खुले तार से लगा करंट तार से चिपक कर दोनों भैंसों की हुई मौके पर मौत
सिविल लाइन थाना इलाके के अतरसुमा गांव का मामला

17:17 PM

Korba Breaking: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की हुई दर्दनाक मौत
एक की हालत गंभीर
मृतक में 42 वर्षीय भुवनेश्वर सिंह और 40 वर्षीय बसंती कंवर शामिल
घायल का नाम 42 वर्षीय मनबोध सिंह
खेल में जोताई करते समय बारिश होने पर पेड़ के नीचे बैठे थे तीनों
अचानक गिरी आकाशीय बिजली
कटघोरा थाना अंतर्गत कर्रा गांव की है घटना,
घटना के बाद गांव में छाया मातम
कटघोरा पुलिस को दी गई सूचना
घायल अभी कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

17:12 PM

Sukama News: करकनगुड़ा के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़
जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करकनगुड़ा के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़
मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से 01 नग हथियार व अन्य नक्सली सामाग्री बरामद किया गया
सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए
नक्सल अभियान में डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा एवं 206 वाहिनी कोबरा की टीम रही है शामिल

16:39 PM

Raipur News: छत्तीसगढ़ में पुलिस की कार्यप्रणाली से हटेंगे उर्दू-फारसी के शब्द
गृह मंत्री विजय शर्मा ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को किया निर्देशित
पुलिस की कार्यप्रणाली में चलन से बाहर हो चुके रोजाना मचे जैसे अनेक शब्दों को हटाने को कहा 
जनता की समझ में आने लायक भाषा का उपयोग किया जाने के लिए किया निर्देशित

15:50 PM

Amarwara By-Election: अमरवाड़ा में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का बयान
एक-दो दिन में कांग्रेस अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए घोषित कर देगी प्रत्याशी
पूर्व मंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि अमरवाड़ा में बीजेपी का प्रत्याशी कौन है
कमलेश शाह भी कांग्रेस के ही प्रत्याशी हैं 
कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते
अमरवाड़ा में तो बीजेपी है ही नहीं 
हम अपने प्रत्याशी की घोषणा एक-दो दिन में कर देंगे
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी उतारे जाने पर कहा- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को बीजेपी अमरवाड़ा से चुनाव लड़वा रही है

15:24 PM

Amarwara By-Election: अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए BJP केंडिडेट ने किया नामांकन दाखिल
- बीजेपी के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी कमलेश शाह ने दाखिल किया पर्चा
- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,सांसद विवेक बंटी साहू मौजूद रहे

 

15:14 PM

Vidisha News: कन्या छात्रावास में चड्डी चोर गैंग ने की चोरी
CCTV फुटेज में घुसते हुए दिखाई दिए चड्डी पहने हुए चोर
साथ ही उनके पास हथियार भी मौजूद नजर आए
छात्रावास में उस वक्त कोई कर्मचारी मौजूद नहीं थे
छात्रावास में काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सोने-चांदी के जेवर और कुछ अन्य चीजों के साथ-साथ टीवी के रिसीवर की चोरी
इस पूरे मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि CCTV  फुटेज को बारीकी से देखा जा रहा है
जल्दी ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा

15:08 PM

Dantewada News: लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 02 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पित माओवादी कटेकल्याण/भैरमगढ़ एरिया कमेटी में थे सक्रिय
आत्मसमर्पित दोनों माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने में थे शामिल
लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 181 ईनामी माओवादी सहित कुल 824 माओवादी कर चुके हैं आत्मसमर्पण

 

15:01 PM

Janjgir Champa News: बलौदाबाजार की घटना के विरोध में कांग्रेसियों किया प्रदर्शन
बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में कांग्रेस का जोरदार धरना प्रदर्शन
पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल
जांजगीर चांपा जिले के जांजगीर के कहचरी चौक धरना प्रदर्शन 
पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में बलौदाबाजार में हुई तोड़फोड़ व आगजनी मामले को लेकर कांग्रेस कमेटी ने आज पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया
इसी कड़ी मे जांजगीर-चांपा जिले के कचहरी चौक में कांग्रेसियो ने धरना प्रदर्शन किया

14:27 PM

असम में बाढ़ ने किया प्रभावित 
 

13:53 PM

Raipur News: कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
बलौदाबाजार घटना को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन शुरू.
रायपुर के राजीव गांधी चौक में कांग्रेसी दे रहें  हैं धरना.
प्रदर्शन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.
बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद.

 

13:27 PM

Jashpur News: जशपुर में हादसा
जशपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरी. 
हादसे में ट्रैक्टर चालक और क्लीनर की मौत
ट्रैक्टर में लोड था सीमेंट एवं अन्य सामान. 
मामले की जांच करने में जुटी पुलिस. 

12:17 PM

Bhopal News: 
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मध्यप्रदेश दौरा.
कल 19 जून को डिंडोरी, मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे.
उपराष्ट्रपति विश्व सिकल सेल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
राज्यपाल,मंगुभाई पटेल मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश मोहन यादव भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे.

 

11:53 AM

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
 

11:18 AM

रिचार्ज वाटर बोरवेल का उद्घाटन
 

10:40 AM

Durg News: स्थान हुआ परिवर्तित
दुर्ग में आज से संभाग आयुक्त कार्यालय का स्थान हुआ परिवर्तन. 
125 साल पुराने हिंदी भवन के जर्जर होने से हुआ स्थान परिवर्तन.
जिला व्यापार एवं उद्योग भवन में स्थानांतरित हुआ सम्भाग कार्यालय. 

 

10:28 AM

'स्कूल चलें हम' अभियान का आगाज
 

10:10 AM

Surajpur News: आकाशीय बिजली ने ली जान
सूरजपुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुआ बड़ा हादसा. 
बिजली गिरने से दो युवक की हुई मौत
दो अलग- अलग इलाके दवना और माडर में हुई घटना. 
मामले की जांच में जुटी पुलिस. 

09:43 AM

PM Kisan Samman Nidhi
पीएम नरेंद्र मोदी आज जारी करेंगे 17वीं किस्त. 
किसानों के खाते में भेजे जाएंगे दो- दो हजार रुपए. 

08:52 AM

Gariaband News: 
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे.
राजिम पहुंच कर भगवान राजीव लोचन व राजिम भक्तिन माता का दर्शन करेंगे.
केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आगमन. 

 

08:24 AM

Gwalior News: हुआ खुलासा
ग्वालियर के कंपू थाना इलाके में हुए ब्लाइंड डबल मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा. 
पैसों के लिए दोस्त ने की थी दो दोस्तों की निर्मम हत्या. 
बीती14 जून को चीनोर रोड पर हुआ था मर्डर. 

 

07:54 AM

दिल्ली में जलसंकट
 

07:25 AM

PM Modi Varanasi Tour
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा. 
तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहला दौरा. 
गंगा आरती में हिस्सा लेंगे पीएम 

07:13 AM

Raipur News: साय कैबिनेट की बैठक
लोकसभा चुनाव के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक.
19 जून को होगी साय मंत्रिमंडल की बैठक.
दोपहर 3:00 बजे महानदी भवन मंत्रालय में आहूत की गई बैठक.
मोदी की गारंटी पूरा करने लिए जा सकते हैं कई अहम निर्णय.

 

06:30 AM

Raipur News
बलौदाबाजार मामले को लेकर कांग्रेस का आज एक दिवसीय धरना.
सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन.
राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज देंगे धरना.

 

06:29 AM

Chhindwara News
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव. 
बीजेपी प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे नामांकन. 
कांग्रेस छोड़कर आये कमलेश शाह को बीजेपी ने बनाया है प्रत्याशी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में होंगे शामिल. 
21 जून तक उपचुनाव के लिए भरे जा सकेंगे नामांकन. 

Trending news