MP News 21 February Highlights: 25 फरवरी को MP दौरे पर आएंगे अमित शाह, CM साय ने बालगृह में मनाया जन्मदिन; जानें दिनभर की अपडेट
Advertisement

MP News 21 February Highlights: 25 फरवरी को MP दौरे पर आएंगे अमित शाह, CM साय ने बालगृह में मनाया जन्मदिन; जानें दिनभर की अपडेट

MP News Today 21 February 2024 Highlights​: आज 21 फरवरी दिन बुधवार को प्रदेश से कई बड़ी खबरें आ रही हैं. छिंदवाड़ा में सीएम यादव ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला. रायपुर में बच्चों के साथ शर्मनाक व्यवहार. इंदौर में दर्दनाक हादसा. लोकप्रिय रेडियो होस्ट  अमीन सयानी का निधन. प्रदेश की अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News 21 February Highlights: 25 फरवरी को MP दौरे पर आएंगे अमित शाह, CM साय ने बालगृह में मनाया जन्मदिन; जानें दिनभर की अपडेट
LIVE Blog

MP News Today 21 February 2024 Highlights​: आज 21 फरवरी दिन बुधवार है. आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में कई घटनाओं देखी गईं. बिलासपुर में चुनावी फंड सीट का कांग्रेस ने किया विरोध. कुछ उपस्थित लोगों ने मोदी-शाह सरकार को कोसा. सीएम यादव ने छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. रायपुर के नगर निगम ने एक बैठक के दौरान स्कूली बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किया. सागर में बीजेपी नेताओं ने अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इंदौर में दर्दनाक हादसा, बेकाबू कार ने 4 साल की बच्ची को कुचला. इसके अलावा इसके अलावा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) दोनों राज्यों के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार. 

 

21 February 2024
22:45 PM

MP के किसानों के लिए खुशखबरी
- प्रदेश के लगभग 11 लाख किसानों से 100 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीदेंगी सरकार
- खरीदी केन्द्रों पर गेहूं की गुणवत्ता की पुष्टि के लिए विशेषज्ञ, नमी मापक यंत्र, बारदाना सहित अन्य आवश्यक उपकरण की उपलब्धता और किसानों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए सीएम के निर्देश

22:31 PM

25 फरवरी को MP दौरे पर आएंगे अमित शाह
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगे
- ग्वालियर खजुराहो और भोपाल के दौरे पर रहेंगे अमित शाह
- पहली बैठक 25 फरवरी को दोपहर 11:00 ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक
- दूसरा कार्यक्रम 3 बजे खजुराहो में आमसभा और लोकसभा का बूथ समिति सम्मेलन
- तीसरा कार्यक्रम 6 बजे भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन होगा. तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे केंद्रीय गृह अमित शाह

 

21:30 PM

Durg News: दुर्ग में रफ्तार ने ली महिला की जान
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर
चपेट में आने से महिला की मौत
मोटरसाइकिल सवार दंपति हुए तेज रफ्तार का शिकार
मोटरसाइकिल में थे मियां बीवी और 2 बच्चे
रॉयल खालसा ढाबे के पास का है मामला

21:26 PM

BETUL News: शराबी पति ने पत्नी को पिलाया जहर
शराबी पति पत्नी से मांग रहा था पैसे
नहीं देने पर पिलाया जहर, जिला अस्पताल में जारी इलाज
माता-पिता के साथ मिलकर पत्नी को कीटनाशक दवा पिला दी

 

20:42 PM

कोंडागांव न्यूज: कल बस्तर कोर कमेटी की बैठक
कोंडागांव में बस्तर कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, सीएम विष्णु देव साय, राष्ट्रीय अध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव बस्तर रहेंगे मौजूद
भाजपा के क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर के अलावा जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे

19:38 PM

Maihar News: सांसद ने मैहर के हॉल्ट स्टेशन पर शटल ट्रेन को दी हरी झंडी

Maihar News:  मैहर जिले के ग्राम घुनवारा में लंबे समय से हॉल्ट स्टेशन की मांग के बाद 2 साल पहले घुनवारा को हॉल्ट स्टेशन बनाया गया था. अब घुनवारा में एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज किया गया है, जिसे सतना सांसद गणेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

19:19 PM

Chhatarpur News: ओलावृष्टि से फसल को नुकसान
- अचानक मौसम ने बदली करवट, बारिश के साथ गिरे ओले
- कुदरत का कहर किसानों के लिए बना आफत
- हरपालपुर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बारिश और ओलावृष्टि
- खेतों में खड़ी फसल चना, मटर, सरसों और गेहूं को नुकसान

19:08 PM

CM साय पहुंचे बाल गृह 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शाम को बाल गृह पहुंचे, जहां उन्होंने मानसिक रुप से अविकसित बच्चों के साथ भी अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान बच्चों ने भी सीएम का स्वागत किया. सीएम ने केक काटकर बच्चों को खिलाया. वहीं उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए 7 दिव्यांग केंद्रों के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. जिससे जर्जर भवनों से मुक्ति मिलेगी. 

19:00 PM

Janjgir News: जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी जांजगीर पहुंचे

Janjgir News: बीजेपी गुरुवार को जांजगीर चांपा जिले में नेताओं का महाकुंभ लगाने जा रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह जांजगीर के हाईस्कूल में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. प्रदेश के गृह मंत्री और जांजगीर चांपा के प्रभारी मंत्री जिला ओपी चौधरी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जांजगीर पहुंचे.

18:50 PM

Rajgarh News: PM मोदी की अद्भुत रंगोली
- थ्रेड से बनाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर
- राजगढ़ में बना दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रिंग आर्ट
- थ्रेड आर्टिस्ट राघव केसरी ने किया कारनामा
- जमीन में पहली बार बना 70 फिट का स्ट्रिंग आर्ट

 

18:40 PM

Dindori News: जनजातीय कार्य विभाग के पूर्व सहायक आयुक्त के खिलाफ डिंडौरी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

Dindori News: डिंडौरी में आदिवासी और हरिजन वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

18:34 PM

Janjgir News: प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी जांजगीर पहुंचे
- जांजगीर चांपा के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी जांजगीर पहुंचे
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारी का लिया जायजा
- लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार जांजगीर के हाई स्कूल मैदान से होगा शुरू
- प्रदेश के मुख्यमंत्री, संगठन प्रभारी और मंत्रियों का होगा जमावड़ा

 

18:09 PM

MP में भी SP-कांग्रेस का गठबंधन 

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि यूपी के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया है. मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी खजुराहो सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी, जबकि बाकि की 28 सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करेगी. 

18:07 PM

छिंदवाड़ा में कांग्रेस को लगा झटका 

छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस के कई पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं, सीएम मोहन यादव ने इन पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. 12 से ज्यादा कांग्रेस पार्षद बीजेपी में शामिल हुए है.

17:33 PM

Bilaspur Congress Protest: बिलासपुर में कांग्रेस का धरना

Bilaspur Congress Protest: बिलासपुर में कांग्रेस ने चुनावी फंड सीज करने के विरोध में आयकर कार्यालय के सामने धरना दिया. सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा. जितनी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे उनमें से अधिकतर नदारद रहे. कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी-शाह सरकार को जमकर कोसा.

 

17:30 PM

Chhindwara News:  छिंदवाड़ा में बोले CM मोहन- कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने आया हूं

CM Mohan in Chhindwara: प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने आया हूं.

 

17:24 PM

Raipur News: रायपुर में नगर निगम की सामान्य सभा से सामने आई शर्मनाक तस्वीर है. सभा में बुलाए गए स्कूली बच्चों के साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ.  स्कूली बच्चों को जमीन पर बिठा कर खिलाया गया खाना. वहीं, निगम के नेता AC हॉल में बैठकर खाते रहे खाना. बच्चों को बाहर बरामदे में बिठाया गया. सामान्य सभा प्रक्रिया को देखने स्कूली बच्चों को बुलाया गए थे.

 

17:07 PM

Sagar News: अफसरों के खिलाफ नेताओं का विरोध
अफसरों की सद्बुद्धि के लिए BJP का रामभजन
IG ऑफिस की फर्श पर विरोध
भाजपाइयों ने रामभजन किया और कहा भगवान अफसरों को सद्बुद्धि दे

 

16:52 PM

Indore News: इंदौर में दर्दनाक हादसा
अनियंत्रित कार ने 4 साल के बच्ची को रौंदा
कुचले जाने से मौके पर जैनब की मौके
हातोद क्षेत्र के कुम्हार मोहल्ले का मामला

14:37 PM

Dantewada News
जवानों को मिली बड़ी सफलता 
डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सल स्मारक. 

13:49 PM

Raipur News 
रायपुर शहर सरकार का बजट हुआ पेश. 
1901 करोड़ 89 लाख 64 हजार का बजट महापौर ने किया पेश
1901 करोड़ 31 लाख 93 हजार रुपए का विभिन्न योजनाओं में किया जाएगा खर्च. 
आय और व्यय में निगम को 57 लाख 71 हजार का फायदा. 

 

13:47 PM

Kanker News
डेढ़ साल की मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से हुई मौत. 
खेलने के दौरान तालाब में गिरी थी बच्ची.  

 

12:41 PM

प्रसिद्ध रेडियो हस्ती अमीन सयानी जी का हुआ निधन.
 91 साल की उम्र में हुआ निधन. 

12:23 PM

Chhindwara News

छिंदवाड़ा में भाजपा की सदस्यता लेंगे कई कांग्रेसी
सीएम मोहन यादव के सामने सदस्यता लेंगे नेता

11:52 AM

Bhopal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से बालाघाट के लिए हुए रवाना .
थोड़ी देर में सीएम पहुंचेंगे बालाघाट. 

11:27 AM

Kawardha News
कवर्धा के सरोदा जलाशय में मछुआरों को मिली अब तक की सबसे बड़ी मछली. 
मछुआरों को जाल में मिला 5 फीट 02 इंच की 80 किलों की मछली. 
मछुआरों ने तीन साथियों की मदद से जलाशय से बाहर निकाला. 

10:55 AM

Gwalior News
ग्वालियर वैन चालक का कहर. 
दो मोटरसाइकिल सवारों को कुचला. 
चपेट में आया मासूम बच्चा,
आवडपुरा के कंपू थाना क्षेत्र का मामला
गुस्साई भीड़ ने वैन में की तोड़फोड़

 

10:40 AM

Bhopal News
राजधानी की भदभदा बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू.
NGT के निर्देश के बाद प्रशासन ने हटाना शुरू किया अतिक्रमण.
पुलिस ने बैरिकेटिंग कर आने जाने वालों को बाहर ही रोका.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

 

10:22 AM

Ujjain News

हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस.
लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में महाकाल के दर्शन करेंगे राहुल गांधी.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे राहुल गांधी.
5 मार्च को उज्जैन में बाबा महाकाल का करेंगे दर्शन.

10:08 AM

Shahdol News
खनिज टीम पर रेत पकड़ने गए अधिकारियों पर पथराव.
ट्रैक्टर छुड़ाकर भाग गए थे माफिया,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक विवेक तिवारी और चालक हंसराज कोल निवासी लेदरा को किया गिरफ्तार. 

10:04 AM

PM Modi Tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम साय को जन्मदिन की दी बधाई. 
सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा
छत्तीसगढ़ के ओजस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. वे छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं.गरीबों और वंचित समुदायों के प्रति उनकी चिंता भी उल्लेखनीय है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. 

10:01 AM

Umaria News
उमरिया के मानपुर बस्ती में घुसे जंगली हाथी ने कुचलकर किसान को उतारा मौत के घाट. 
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र की घटना

09:39 AM

Alirajpur News
अनियंत्रित होकर फॉर्च्यूनर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त. 
कार सवार 5 लोगों में 1 युवक की हुई मौत. 
हादसे में 4 युवक हुए घायल. 

09:20 AM

Surajpur News
सूरजपुर में दो हाथियो ने गांव में मचाया उत्पात. 
दो घरों को तोड़कर कई एकड़ फसलों को किया बर्बाद. 
वन विभाग ने हाथियों को भगाया. 

08:57 AM

Chhattisgarh News
कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे अमित शाह. 
चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा. 

08:40 AM

Corona Update
छत्तीसगढ़ में फिर मिले कोरोना के मिले 12 नए मरीज.
दुर्ग से 4, बालोद से 3, रायपुर से 2, कोरबा-बस्तर और कांकेर से 1-1 नए मरीज की पहचान
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 62
वहीं कुल 20 मरीज हुए डिस्चार्ज. 

08:38 AM

Raipur News
रायपुर के खमतराई इलाके से अपहृत 3 साल के मासूम को पुलिस ने किया बरामद.
 कवर्धा के पंडरिया से किया बरामद.

 

08:36 AM

Bhopal News
भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मचारियों की विभागीय जांच के लिए डेडलाइन तय.
रिटायरमेंट से पहले भ्रष्ट अफसरों की होगी विभागीय जांच. 

 

07:28 AM

Barwani News

तेज रफ़्तार निजी यात्री बस ने युवक को मारी टक्कर.
हादसे में युवक की हुई मौत.
बस में सवार 9 यात्री हुए घायल. 

07:14 AM

Raipur News

प्रदेश के बजट के बाद अब राजधानी का बजट.
महापौर एजाज ढेबर आज पेश करेंगे बजट. 
महापौर के कार्यकाल का ये अंतिम बजट. 
1800 करोड़ का नगर निगम का अनुमानित बजट. 
राजस्व वसूली के लिए 358 करोड़ का टारगेट. 
मच्छर मुक्त शहर के लिए केंद्रीय कृत प्रणाली लाने की तैयारी. 
ये बजट पिछली वित्तीय वर्ष की तुलना में 325 करोड़ रह सकता हैं ज्यादा. 

07:11 AM

Chhattisgarh budget session
विधानसभा बजट सत्र का 12वां दिन आज. 
सत्र में आज भी हंगामा के आसार,
प्रश्नकाल में आज
डिप्टी सीएम(लोक निर्माण) विभाग अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का देंगे उत्तर.

 

06:43 AM

Bhopal News

एमपी में राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी तेज.
2 मार्च को मुरैना में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा.
आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर होगी बैठक.
यात्रा के दौरान होने वाली जनसभाओं को लेकर पीसीसी चीफ करेंगे चर्चा.

06:41 AM

MP News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का छिंदवाड़ा और बालाघाट दौरा.
नाथ के गढ़ में गरजेंगे मोहन यादव.
दोनों जिलों को मिलेगी करोड़ों की सौगात.
बालाघाट और छिंदवाड़ा को मिलेगी करोडों की सौगात.
छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम.
औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम,श्री अन्न मेला 2024 में भी शामिल होंगे सीएम.

06:39 AM

MP News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे बालाघाट पहुंचेंगे.
दोपहर 02.45 बजे बालाघाट पहुचेंगे सीएम.
शाम 7 बजे पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी बैठक लेंगे सीएम.
29 फरवरी को एमपी को मिलेगी करोडों की सौगात.
आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तैयारी बैठक करेंगे मुख्यमंत्री.

Trending news