Live News Update: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का श्योपुर दौरा रद्द
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1856146

Live News Update: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का श्योपुर दौरा रद्द

Live News Update 5 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live News Update: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का श्योपुर दौरा रद्द
LIVE Blog

Live News Update 5 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

05 September 2023
22:09 PM

जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला

- यात्रा की गाड़ियों के फोड़े गए कांच
- वीडी शर्मा भड़के बोले- यात्रा की सफलता से कांग्रेस डरी कर रही गुंडागर्दी
- एमपी की सत्ताधारी बीजेपी की चुनावी जन आशीर्वाद यात्रा पर अटैक 
- लोगों ने यात्रा को रोकर विरोध किया 
- गाड़ियों में तोड़फोड़ की
- एमपी के नीमच के मनासा में हुई घटना 

17:50 PM

श्योपुर में बदला मौसम का मिजाज

- तेज हवाओं के साथ बारिश हुई शुरू
- खराब मोसम के चलते केंद्रीय मंत्री अमित शाह का श्योपुर दौरा रद्द.
- तेज बारिश और खराब मौसम के चलते श्योपुर नही आयेंगे अमित शाह
- श्योपुर में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी दिखाने के लिए अमित शाह को पहुंचना था
- श्योपुर की सभा को वर्चूली संबोधित करेंगे अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान
- सभा को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव कर रहे संबोधित. 

17:18 PM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का श्योपुर दौरा रद्द, मौसम की खराबी के चलते लिया निर्णय

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का श्योपुर दौरा रद्द हो गया है. मध्यप्रदेश में मौसम की खराबी के कारण यह दौरा रद्द कर दिया गया है. शाह श्योपुर में बीजेपी सरकार की जन आशीर्वाद यात्रा को हरि झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन अब वे  फोन से ही जनसभा को संबोधित करेंगे. 

16:47 PM

बस रोक कर कंडक्टर को निर्वस्त्र कर पीटा 

- घटना के दो दिन बाद वीडियो हुआ वायरल
- कंडक्टर जान बख्श देने की मांगता रहा भीख
- पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत की घटना

16:38 PM

कमलनाथ ने दिखाई वन अधिकार यात्रा को हरी झंडी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मध्य प्रदेश कोंग्रेस द्वारा वन अधिकार यात्रा दिनांक 5 सितंबर को छिंदवाड़ा से आरम्भ हुई. इस यात्रा को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह यात्रा परासिया से होकर जुन्नारदेव पहुंचेगी जहां पर एक आम सभा का भी आयोजन किया गया है.

16:20 PM

अच्छी बारिश के लिए सीहोर वासियों ने निकाली पैदल यात्रा

सीहोर में आज बारिश की कामना करने के लिए नगरपालिका के नेतृत्व में सीहोर वासियों ने चिंतामणि गणेश मंदिर की पैदल यात्रा कर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि सीहोर जिले की सुख समृद्धि के लिए अच्छी बारिश होना जरूरी है. इसलिए भगवान गणेश जी को झंडा अर्पण किया गया है.

14:57 PM

MP Weather Update
- किसानों पर सूखे के संकट के बीच बारिश का राहत वाला अलर्ट
- मध्य प्रदेश बादलों की बेरुखी की मार झेल रहा है
- खरीफ की फसल सूखने की कगार पर है
- इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश के ऑरेंज और येलो अलर्ट किये जारी
- एमपी के बालाघाट ओर डिंडोरी जिले में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- सीधी सिंगरौली उमरिया पन्ना अनूपपुर जबलपुर शहडोल टीकमगढ़ मंडला दमोह सागर नरसिंहपुर छतरपुर शिवानी और कटनी जिले में मौसम विभाग ने मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया

14:50 PM

Bhopal News
- राजधानी भोपाल में ED के छापे
- पीएमएलए एक्ट के तहत की गई भोपाल के पीपुल्स ग्रुप समेत अन्य मामलों पर ED की कार्रवाई
- सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद हुए लाखों का कैश और दस्तावेज
- 8 लाख रुपये नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जप्त 

13:12 PM

मंडला पहुंचे अमित शाह
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे मण्डला
- कुछ ही देर में पहुंचेंगे सभा स्थल
- करेंगे सभा को संबोधित
- जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

12:48 PM

सुकमा न्यूज | Sukma News
- पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 02 नक्सली ढेर
- दोनों के शव बरामद, दोनों पर था एक-एक लाख का ईनाम
- DRG सुकमा एवं सीआपीएफ 223 वाहिनी की संयुक्त अभियान
- घटनास्थल से एक 12 बोर डबल बैरल राइफल और 1 नग पिस्टल बरामद

12:35 PM

भिंड न्यूज | Bhind News
बसपा नेता और टीआई के बीच गरमा-गर्म बहस
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
जाम के दौरान का बताया जा रहा वीडियो

10:58 AM

- CM शिवराज ने मैहर को जिला बनान की घोषणा की
-  जन आशीर्वाद यात्रा में मिली मैहर को मिली बड़ी सौगात 
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल संबोधन में मैंहर को जिला बनाने का किया ऐलान
- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद गणेश सिंह, मंत्री रामखेलावन पटेल, जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा मौजूद 
- तीसरी बार चुनावी सभा में सीएम ने की मैहर को जिला बनाने की घोषणा 
- सीएम शिवराज ने कहा आज से जिला बनाने की कार्यवाही शुरू 

10:35 AM

Sukma News: 
सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़.
ताड़मेटला इलाक़े में चल रही है जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़.
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकले थे जवान.
मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुक़सान का लगाया जा रहा अनुमान.
अब भी मौक़े पर जवानों की मौजूदगी लगातार सर्चिंग जारी.

10:09 AM

India Probable World Cup Team 2023: 
भारतीय टीम इस समय एशिया कप (Asia Cup 2023) खेल रही है.
 कल खेले गए मुकाबले में टीम ने नेपाल को 10 विकेट से हराया.
एशिया कप के लिए गई टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों के लिए आज का दिन काफी अहम हैं. 
इस साल खेले जाने वाले विश्वकप (World Cup Team 2023) के लिए भारतीय टीम का आज ऐलान होगा. 

 

09:25 AM

आज जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट
भीतरखाने से अब जानकारी आ रही है कि पार्टी में पहली लिस्ट को लेकर सहमती बन गई है. इसमें 25 से 30 नाम शामिल हो सकते हैं. हालांकि, पार्ठी अभी सेफ खेलने के मूड में है. इस कारण पहली सूची में केवल बड़े नेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार, आज या कल पार्टी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

09:01 AM

मौसम समाचार (Weather News)
- मध्य प्रदेश में पांच सितंबर को मानसून सिस्टम एक्टिव होने के आसार, कई जिलों में 30 डिग्री के पर दर्ज किया गया तापमान
- छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज से हो सकती है बारिश, दो दिन पहले मौसम विभाग ने जताई थी संभावना

08:50 AM

छत्तीसगढ़ की खबरें (CG News)
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जीर्णोंद्धार किये गये 8152 स्कूल भवनों का करेंगे लोकार्पण
- 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले में संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, मर्रा (पाटन) के नवनिर्मित भवनो का लोकर्पण करेंगे सीएम बघेल

08:40 AM

मध्य प्रदेश की खबरें (MP News)
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को मंडला और श्योपुर से जन आशिर्वाद यात्रा को करेंगे रवाना
- कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी से ओपन करेंगे मुलाकात
- आज भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में  बैठकों का दौर, टिकट वितरण को लेकर फीडबैक ले रहे रही पार्टी
- आज छिंदवाड़ा में रहेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा में होंगे शामिल
- प्रदेश के 19 हजार पटवारियो का 9वां दिन आज, आम जनता के सभी काम प्रभावित

08:28 AM

आज बीजेपी की 2 Jan Ashirwad Yatra
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) हरी झंडी दिखाएंगे. ये यात्राएं क्रमश: मंडला और श्योपुर से रवाना होंगी और अपनी नियत तारीख पर भोपाल पहुंचेंगी. ये यात्राओं के क्रम में तीसरी और चौथी यात्राएं होंगी.

08:20 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN) आज जन आशिर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के शुभारंभ के लिए श्योपुर दौरे पर रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) आज रायपुर (RAIPUR NEWS) और दुर्ग (DURG NEWS) में रहेंगे. इसके साथ ही वो कुछ चुनावी बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.   

08:10 AM

Teacher Day 2023: आज पूरे देश में शिक्षक दिवस की धूम है. शैक्षणिक संस्थानों के साथ सरकारी और निजी स्थानों में लोग अपने शिक्षकों का सम्मान कर रहे हैं. सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित कर रही है. बता दें भारत में शिक्षक दिवस देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. राधाकृष्णन विद्वान, दार्शनिक थे. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.

Trending news