Zee MPCG के कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान 'रोको-टोको' की मुख्यमंत्री ने की तारीफ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh794810

Zee MPCG के कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान 'रोको-टोको' की मुख्यमंत्री ने की तारीफ

जी मीडिया द्वारा लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिसे देखते हुए सीएम ऑफिस से भी अभियान की तारीफ की गई. CMO (Chief Minister Office) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर संस्था के प्रयासों की तारीफ की. 

zee MPCG के जागरूकता अभियान की CMO ने तारीफ की

भोपालः राज्य में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया है. प्रशासन को आदेश दिए गए है कि कोविड गाइडलाइंस का पालन हो. जिनमें मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रूप से शामिल है. प्रशासन के इस काम में जी मीडिया भी लगातार मदद कर रहा है. जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान 'रोको-टोको' की अब स्वयं मुख्यमंत्री ने भी तारीफ की है. 

ये भी पढ़ेंः-Video: मास्क भारी बहाने; `भूल गया`, `बच्चे ने निकाल लिया`, `दम घुटता है`, `अक्खा जिले में किदर है कोरोना`

CMO ने किया ट्वीट
जी मीडिया द्वारा लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिसे देखते हुए सीएम ऑफिस से भी अभियान की तारीफ की गई. CMO (Chief Minister Office) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर संस्था के प्रयासों की तारीफ की. 

CMO ने ट्वीट कर कहा मुख्यमंत्री ने 'जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़' के 'रोको-टोको' अभियान की सराहना की है. उन्होंने कहा कि जनजागरूकता से ही कोरोना को हराया जा सकता है. साथ ही जनता को संदेश देते हुए कहा 2 गज की दूरी रखें, मास्क अवश्य पहनें और नियमित रूप से हाथ धोते रहें.

क्या है रोको-टोको अभियान, जिसकी हो रही तारीफ
'रोको-टोको' अभियान जी मीडिया समूह द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम जनता को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने के लिए ही ये अभियान चलाया जा रहा है. इसमें राज्य के अलग-अलग जिलों में जी मीडिया के रिपोर्टर्स जाते हैं और वहां लाइव शो करते है. लाइव शो में उन लोगों से बात की जाती है, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया होता है. उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर इस अभियान को कामयाब बनाया जा रहा है. कई बार तो लोग मास्क न लगाने के लिए अजीबो-गरीब बहाने देते नजर आए. लोगों के बहाने देखने के लिए नीचे दी गई खबर पढ़ें...

ये भी पढ़ेंः-`अक्खा जिले में किदर है कोरोना` मास्क से बेवफाई, ढिलाई से प्यार; क्यों यार, जिंदगी तो आपकी है?

ये भी पढ़ेंः- हींग लगे न फिटकरी और मिलावट करके रंग चोखा लाने के चक्कर में थे, फैक्ट्री पर छापा, नकली हींग जब्त

ये भी पढ़ेंः- जख्म के खिलाफ जज्बाः हाथ के आरपार था तीर, 100 किमी चलकर खुद ही हॉस्पिटल पहुंच गया बुजुर्ग

ये भी पढ़ेंः- CG में किसान सड़कों परः कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन, दो दिन करेंगे चक्काजाम

ये भी पढ़ेंः- भाई-भाई न रहाः संपत्ति में नहीं दिया हक, शराब पिलाकर सीमेंट पोल पर पटककर मार डाला

ये भी पढ़ेंः- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल से पंजाब मेल एक्सप्रेस जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी...

ये भी पढ़ेंः-शादी के 8 साल बाद बेटा चाहता था दूसरी शादी करना, मां-बाप ने बहू के नाम की प्रॉपर्टी

Watch Live TV

Trending news