इस समय जहां लोग कोरोना के डर से अपने घरों में दुबके हैं, वहीं ये शख्स गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद में जी जान से जुटा हुआ है.
Trending Photos
राजनांदगांव: कोरोना कहर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं. समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज दम तोड़ रहे हैं. इन इन विपरीत हालातों में राजनांदगांव के एक शख्स ने समाजसेवा की मिसाल पेश की है. वह ऐसे लोगों की मदद के लिए 24 घंटे तैयार है, जिनके पास ऑक्सीजन को खरीदने के पैसे तक नहीं है. इस समय जहां लोग कोरोना के डर से अपने घरों में दुबके हैं, वहीं ये शख्स गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद में जी जान से जुटा हुआ है.
कौन हैं परमानंद सिन्हा
हम बात कर रहे हैं राजनांदगांव शहर के जयस्तंभ चौक के पास रहने वाले परमानंद सिन्हा की. पिछले 20 सालों से वेल्डिंग का काम करने वाले परमानंद ने कोरोना कहर के बीच अपनी दुकान बंद कर लोगों की मदद का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है.
ऐसे शुरू हुआ मदद का कारवां
दरअसल, कुछ दिन पहले परमानंद ने अपनी दुकान में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर को एक जरूरतमंद मरीज के लिए उपलब्ध कराया था. बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब परमानंद 24 घंटे लोगों की मदद कर रहे हैं. अपनी दुकान के बाहर उन्होंने फोन नंबर भी लगा रखा है, क्योंकि अगर किसी को आधी रात को ऑक्सीजन की जरूरत पड़े तो वह इस नंबर पर फोन कर मदद ले सकता है.
परमानंद सिन्हा ने क्या कहा?
परमानंद सिन्हा का कहना है कि बड़ा सिलेंडर 450 रुपए में रिफिलिंग किया जाता है और छोटा सिलेंडर 300 रुपए में भरता है. जो लोग ऑक्सीजन सिलेंडर का खर्च नहीं उठा सकते उन्हें निःशुल्क ऑक्सीजन दे देते हैं. वेल्डर परमानन्द सिन्हा का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन सिलेंडर की कमी के चलते लोगों को परेशानी हो रही है.
हर दिन 25-30 ऑक्सीजन सिलेंडर करा रहे उपलब्ध
परमानंद प्रतिदिन लगभग 25-30 ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराते हैं. कई लोग रात के वक्त भी उनसे मदद मांगने पहुंचते हैं.
WATCH LIVE TV