रिश्तेदारी में नहीं हो सकती थी शादी, लड़के-लड़की ने एक ही फंदे से लगा ली फांसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh805992

रिश्तेदारी में नहीं हो सकती थी शादी, लड़के-लड़की ने एक ही फंदे से लगा ली फांसी

बताया गया है कि दोनों के पिताजी भाई है, जो प्रेमियों के रिश्ते में काका और चाचा थें. जिस वजह से परिवार वालों ने उनकी शादी के लिए मना कर दिया था.

 

 

 

प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या की

कुक्षी/धारः धार जिले के प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया गया है कि दोनों गिरवान्या गांव के कनासियापुरा में शादी समारोह में सम्मिलित होने आए थें. जहां महुआ के पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटका दोनों का शव मिला है.

यह भी देखेंः- See Photos: महाकाल की नगरी में यहां नहीं गए... तो फिर कहां गए?

बताया गया है कि दोनों के पिताजी भाई थे. जो लड़के-लड़की के रिश्ते में काका और चाचा थें. जिस वजह से परिवार वालों ने उनकी शादी के लिए मना कर दिया था.

खून के रिश्ते में शादी को ना
अलीराजपुर जिले के देगडी नानपुर गांव के रहने वाले युवक दिनेश पिता सुकलाल की उम्र 21 साल बताई गई है. जो गेगडी निवासी सीमा पिता इडला से प्यार करता था. दोनों ही शादी करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने परिवार में शादी की बात कही.

यह भी पढ़ेंः- चौकीदार बाप की मदद से ठेकेदार बेटे का भ्रष्टाचार, कर डाला करोड़ों का खाद घोटाला

सीमा और दिनेश के पिता रिश्ते में भाई है, जो लड़का और लड़की के रिश्ते में काका और चाचा हुए. परिवार ने कहा कि खून के रिश्ते में शादी नहीं हो सकती. लिहाजा परिवार ने शादी से इनकार कर दिया.

दोनों ने उठाया खौफनाक कदम
दोनों को लगा कि परिवार वाले उनकी शादी के लिए कभी नहीं मानेंगे. इस वजह से उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया और एक ही साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. थाना प्रभारी कमल गहलोत ने बताया कि सूचना मिलते ही कुक्षी पुलिस वहां पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

यह भी देखेंः- अद्भुत: पियानो बजाती रही 9 साल की सौम्या, डॉक्टरों ने सिर का ऑपरेशन कर निकाला ट्यूमर

यह भी पढ़ेंः- रोज सिर्फ 10 सेकेंड फूंके शंख, ये बड़ी बीमारी रहेगी आपसे दूर

यह भी देखेंः- बच्चों के बीच तमंचे से दना-दन फायरिंग, वायरल हुआ VIDEO

WATCH LIVE TV

 

Trending news