ईवीएम की विश्वसनीयता पर कांग्रेस कई समय से सवालिया निशान लगाती आ रही है. ईवीएम की विश्वसनीयता पर अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने प्रश्न चिह्न लगाया है.
Trending Photos
नई दिल्लीः ईवीएम की विश्वसनीयता पर कांग्रेस कई समय से सवालिया निशान लगाती आ रही है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि हमें ईवीएम पर भरोसा नहीं है और न ही जनता को ईवीएम पर भरोसा है. हम निर्वाचन आयोग से संपर्क में हैं और लगातार ईवीएम में हो रही गड़बड़ी को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जनता वोट डालती है कांग्रेस को और वोट चला कहीं और जाता है. EVM का बटन दबाने से वोट BJP को ही जाता है. पूरा देश ईवीएम में हो रही गड़बड़ी को लेकर सवाल उठा रहा है. पूरा देश जानता है कि ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की जा रही है. कई जगह ईवीएम मशीन की गड़बड़ी सामने आ चुकी है, लेकिन फिर भी जाने क्यूं भाजपा इसका पक्ष ले रही है.
मतदाताओं को सरकार ने निराश किया
पत्रकारवार्ता के दौरान कमलनाथ ने कहा कि आज हर वर्ग में सरकार के प्रति नाराजगी है. मैंने अपने जीवन में लोगों को इतना परेशान कभी नहीं देखा. 75 प्रतिशत देश कृषि पर आधारित है लेकिन फिर भी देश के किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. पूरी कृषि व्यवस्था चौपट है. किसानों तक न तो योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है और न ही उन्हें इन योजनाओं के बारे में कोई जानकारी है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है, वे रोजगार के लिए भटक रहे हैं. प्रदेश का मतदाता ठगा सा महसूस कर रहा है. प्रदेश सरकार ने मतदाता को निराश किया है.
मेरा किस उद्योग से संबंध है ?
जो लोग मुझे कॉर्पोरेटर कहते हैं वह ये बताएं कि मेरा किस उद्योग से संबंध है. मेरी जिंदगी खुली किताब की तरह है. मेरा न तो किसी उद्योग से संबंध है, न ही मैं किसी कंपनी का डायरेक्टर हूं. मैं किसी कंपनी में शेयर होल्डर भी नहीं हूं. तो फिर ये लोग मुझे किस आधार पर कॉर्पोरेटर कहते हैं. चुनाव लड़ने के लिए मैं अपनी संपंत्ति और नामांकन संबंधित सभी जानकारी देता हूं.
कई भाजपा नेता मेरे संपर्क में
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने यह भी कहा कि ''कई भाजपा नेता उनके संपर्क में हैं जो जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे''. बता दें कि इस दौरान कमलनाथ ने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस के जरिये यह जरूर साफ कर दिया कि भाजपा के कुछ नेता जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. नाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा के मनसूबों से वाकिफ है. अब वह किसी भी तरह से भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली है.
मेरी लड़ाई भाजपा से
नाथ ने कहा कि मेरी लड़ाई भाजपा से है. व्यापम की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. लड़ाई अभी भी जारी है जिस घोटाले ने युवाओं का भविष्य बरबाद कर दिया उसे हम छोड़ेंगे नहीं. घोटाले की लड़ाई हम अंत तक लड़ेंगे और आने वाले दिनों में इसका परिणाम जनता के सामने जरूर लेकर आएंगे.