उपचुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग, युवक कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कई नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh788341

उपचुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग, युवक कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कई नाम

भोपालः एमपी की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद संगठन में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरु हो गयी है. बताया जा रहा है कि इस बदलाव की शुरुआत युवा कांग्रेस से हो सकती है. जल्द ही मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है. जिसके लिए कई युवा नेता दावेदार माने जा रहे हैं.

फाइल फोटो

भोपालः एमपी की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद संगठन में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरु हो गयी है. बताया जा रहा है कि इस बदलाव की शुरुआत युवा कांग्रेस से हो सकती है. जल्द ही मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है. जिसके लिए कई युवा नेता दावेदार माने जा रहे हैं. फिलहाल कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 

दो साल से टल रहे चुनाव 
युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पिछले दो साल से टल रहे हैं. 2018 में विधानसभा चुनाव और फिर 2019 में लोकसभा चुनाव की वजह से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव टाल दिए गए. हर तीन साल में इस पद के लिए चुनाव होते हैं. लेकिन पांच साल से चुनाव नहीं होने की वजह से अब जल्द ही इस पद के लिए नए नेता का चयन कांग्रेस में हो सकता है. 

fallback

विक्रांत भूरिया
युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया का नाम चर्चा में सबसे आगे चल रहा है. विक्रांत भूरिया लंबे समय से राजनीति में सक्रिए हैं. 2018 में उन्होंने झाबुआ से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. विक्रांत कमलनाथ की पसंद बताए जा रहे हैं. जबकि आदिवासी वर्ग से आने के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 

fallback

अजीत बौरासी 
अजीत बौरासी की नाम भी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल है. बौरासी प्रेमचंद गुड्डू के बेटे हैं. वे भी आलोट विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अजीत बौरासी का नाम अब इस पद के लिए चल रहा है. 

इन नामों पर भी चर्चा 
विवेक त्रिपाठी, हर्षित गुरु, शंशाक दुबे के नाम भी युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. इन नेताओं को भी यूथ कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है. इसके अलावा किसी अन्य युवा विधायक को भी युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. 

कुणाल चौधरी संभाल रहे हैं जिम्मेदारी
उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपनी सभी इकाइयों को अहम जिम्मेदारियां दी थी. लेकिन फिर भी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं ने संगठन के दम पर चुनाव लड़ा और जीते भी, तो कांग्रेस का संगठन इस चुनाव में पूरी तरह फ्लॉप रहा. फिलहाल कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पिछले 5 साल से से ज्यादा समय से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष हैं. जबकि कार्यकाल तीन साल का रहता है.

यूथ कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा युवा कांग्रेस के सदस्य हैं. जो चुनाव के आधार पर अपना नया अध्यक्ष चुनते हैं. अध्यक्ष पद का चुनाव वोटिंग और समर्थन के आधार पर करवाया जाता है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वी भी जल्द ही चुनाव कराए जाने के निर्देश दे सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः लव-जिहाद कानून पर कांग्रेस की राय के खिलाफ इस दिग्गज नेता ने किया बीजेपी का समर्थन

ये भी पढ़ेंः इमरती देवी अकेली नहीं जो इस विभाग की मंत्री बनकर हारीं, पहले चार, सिर्फ एक है अपवाद

ये भी पढ़ेंः कौन बनेगा विधानसभा स्पीकर? इन 7 नामों में से किसी की हो सकती है ताजपोशी

ये भी देखेंः VIDEO: एक हाथ खराब होने के बावजूद एएसआई ने ऐसे दिखाया जज्बा, सभी ने किया सलाम

ये भी देखेंः अजब-गजबः नदी से निकलकर गांव में उत्पात मचा रहा था शैतान, गांववालों ने पकड़कर दी सजा

WATCH LIVE TV

Trending news