Trending Photos
इंदौर: कांग्रेस के एक विधायक ने अपने विधान सभा क्षेत्र के हर शख्स को राम लला के दर्शन कराने का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर-1 विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के हर वार्ड से महिलाओं और पुरुषों का दल अयोध्या यात्रा पर भेजा जाएगा. हर महीने इस विधान सभा क्षेत्र में अयोध्या दर्शन अभियान चलाया जाएगा.
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने कहा, 'मैं प्रत्येक वार्ड के नागरिकों को मासिक आधार पर अयोध्या ले जाऊंगा. यहां से 600 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 18 दिसंबर को ट्रेन से भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना होने की उम्मीद है.'
Madhya Pradesh | Congress MLA from the Indore-1 constituency, Sanjay Shukla said, "I will take the citizens of each ward to Ayodhya on a monthly basis. The first batch of 600 pilgrims from here is expected to depart by train for Ayodhya, Lord Ram's birthplace, on Dec 18."(21.11) pic.twitter.com/IFQsqA2lNZ
— ANI (@ANI) November 21, 2021
शुक्ला ने ये भी बताया कि सभी बचपन से लेकर अब तक रामायण पढ़ते और सुनते रहे हैं. भगवान राम के जीवन की पूरी कहानी से हम सभी परिचित हैं. इसका नाट्य रूपांतरण टेलीविजन पर रामायण सीरियल के रूप में सभी ने देखा है. ऐसे में देश के हर नागरिक की इच्छा रहती है कि वह भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में जाकर वहां दर्शन करे और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म स्थल पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद ले.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में कुल 17 वार्ड आते हैं. इनमें से हर महीने एक वार्ड के नागरिकों को अयोध्या दर्शन की यात्रा पर भेजा जाएगा. इस अयोध्या दर्शन अभियान की शुरुआत 18 दिसंबर से की जा रही है. इस दिन विधान सभा क्षेत्र क्रमांक एक के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 9 के 600 नागरिकों का जत्था अयोध्या की यात्रा पर रवाना होगा.