Paper Leak: नकल माफिया की नकेल कसने में नाकाम हुआ सिस्टम, छात्र बोले- पढ़ाई से नहीं इस चीज से लगता है डर
topStories1hindi1595507

Paper Leak: नकल माफिया की नकेल कसने में नाकाम हुआ सिस्टम, छात्र बोले- पढ़ाई से नहीं इस चीज से लगता है डर

Maharashtra 12th Paper Leak: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 12 वीं का परीक्षा लीक हो गया. सुबह 11 बजे से मैथ्स का एग्जाम शुरू होने वाला था. लेकिन यह पेपर 10.30 बजे से ही वाट्सअप ग्रुप में घूमने लगा था. यानी नकल माफिया को रोकने में देश का सिस्टम एक बार फिर नाकाम रहा.

 

Paper Leak: नकल माफिया की नकेल कसने में नाकाम हुआ सिस्टम, छात्र बोले- पढ़ाई से नहीं इस चीज से लगता है डर

Buldhana Maths Paper Leak: क्या हमारे देश का सिस्टम इतना नकारा हो चुका है, इतना ध्वस्त हो चुका है कि वो 12वीं की एक परीक्षा भी ठीक से नहीं करवा सकता. जी हां! आज देश में कोई भी परीक्षा हो चाहे वो बोर्ड की परीक्षाएं हों या फिर प्रतियोगी परीक्षाएं. एक बात तय होती है और वो है पेपर का लीक होना. पेपर शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर लीक पेपर की कॉपियां आ जाती हैं. ये हालात किसी एक या दो प्रदेशों की नहीं है. देश के कमोबेश कई राज्यों का यही हाल है. अगर आप गूगल पर पेपर लीक लिख कर सर्च करेंगे तो आपको इससे जुड़ी इतनी ख़बरें मिल जाएंगी कि उन्हे गिन मुश्किल हो जाएगा.


लाइव टीवी

Trending news