महा विकास अघाड़ी को किसने नया नाम दिया 'महा विनाश अघाड़ी'? महाराष्ट्र की राजनीति में सियाजी जंग तेज
Advertisement
trendingNow12503896

महा विकास अघाड़ी को किसने नया नाम दिया 'महा विनाश अघाड़ी'? महाराष्ट्र की राजनीति में सियाजी जंग तेज

Shaina NC On Maha Vikas Aghadi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. महायूति हो या महाविकास अघाड़ी दोनों तरफ के नेता अब चुनावी जंग में एक दूसरे को पीछे करने के होड़ में लगे हुए हैं. हद तो तब हो गई जब  महाविकास अघाड़ी गठबंधन को एक नेता ने 'महा विनाश अघाड़ी' बता दिया. जानें पूरा मामला.

महा विकास अघाड़ी को किसने नया नाम दिया 'महा विनाश अघाड़ी'? महाराष्ट्र की राजनीति में सियाजी जंग तेज

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी जोरों पर है.विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. महायूति हो या महाविकास अघाड़ी दोनों तरफ के नेता अब चुनावी जंग में एक दूसरे को पीछे करने के होड़ में लगे हुए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर किसने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 'महा विनाश अघाड़ी' बता दिया.

शाइना एनसी ने विरोधी पार्टी पर कसा तंज
मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी शायना एनसी के प्रति सांसद अरविंद सावंत की टिप्पणी से एक अलग विवाद खड़ा हुआ है. अब शाइना एनसी ने इसी बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे ने एक अवसर प्रदान किया है, एक नई दिशा दी है, और हम सबको यह संकल्प दिलाया है कि हम मुंबई के विकास और प्रगति की राजनीति करेंगे. पिछले 15 साल में हमने देखा कि क्षेत्र में एक ऐसे नेता थे जिन्होंने प्रगति के लिए कुछ खास नहीं किया. लेकिन अब एक नई नेता को चुनने का मौका है. मैं 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास' के सिद्धांत पर काम करूंगी.”

महाविकास अघाड़ी है 'महा विनाश अघाड़ी'
शाइना ने विरोधी पार्टियों पर तंज कसते हुए महा विकास अघाड़ी को "महा विनाश अघाड़ी" की संज्ञा देते हुए कहा कि उसके ऊपर विश्वास नहीं किया जा सकता. जब लाडली बहन योजना के तहत ढाई करोड़ महिलाओं को साढ़े सात हजार रुपये मिल रहे थे, तब उनका क्या रिएक्शन था? उन्होंने इसे रद्द करने की बात की थी, और सवाल उठाया था कि पैसे कहां से आ रहे हैं. अब जब उनका मौका आ रहा है, तो वह कह रहे हैं कि हम दोगुना देंगे. यहां एक बड़ा फर्क है, माननीय मुख्यमंत्री ने काम कर दिखाया है.

'महा विनाश अघाड़ी' तुष्टिकरण की राजनीति करती है
उन्होंने कहा, "जहां तक 'महा विनाश अघाड़ी' की बात है, तो वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, अपनी विचारधारा खो चुके हैं, और अब वह मुस्लिम और दलित वोट बैंक की राजनीति में उलझे हुए हैं. वहीं महायुति सिर्फ प्रगति की राजनीति करने में विश्वास रखती है, और मुंबई जैसे बड़े शहर में बहुत कुछ करना बाकी है.” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता रहीं शाइना एनसी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवसेना में शामिल हो गईं थीं. शिवसेना ने उन्हें मुंबादेवी विधानसभा सीट से उतारा है. इनपुट आईएएनएस से

Trending news