महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी ने कहा, ‘कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट की जांच में मुख्यमंत्री की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पायी गईं. उन्हें सीएम के सरकारी आवास में आइसोलेट किया गया है. वहीं प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) भी दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के बाद उनकी मां और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित हो गयी हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि सीएम और उनकी पत्नी रश्मि ने 11 मार्च को मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल में कोरोना वायरस (Coronavirus) निरोधक टीके की पहली खुराक ली थी.
एक अधिकारी ने कहा, ‘कोविड-19 जांच में वह सोमवार रात को संक्रमित पायी गयीं. उन्हें मुख्यमंत्री के सरकारी निवास ‘वर्षा’ में आइसोलेट किया गया है. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने दो दिन पहले बताया था कि उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें- सर्दी-बुखार होना अच्छा, क्योंकि कोरोनावायरस से बचाने वाला वायरस आपके अंदर है!
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू है. कई शहरों में प्रशासन भारी सख्ती बरत रहा है. नाइट कर्फ्यू जैसी कवायदों के बावजूद रविवार को राज्य में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक कोविड-19 के 30,535 मामले सामने आये थे.
ये भी पढ़ें- Corona: दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मना सकेंगे होली, शब-ए-बरात; सरकार ने जारी किया आदेश
LIVE TV