Maharashtra में डराने लगी Corona की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 25,681 मरीज, 70 की मौत
Advertisement
trendingNow1869091

Maharashtra में डराने लगी Corona की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 25,681 मरीज, 70 की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के रिकॉर्ड मरीज मिले हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार (Maharashtra Government) ने भी सख्ती बढ़ा दी है. साथ ही सीएम (Uddhav Thackeray) ने कोरोना नियमों (Corona Guideline) का पालन न करने पर राज्य में वापस लॉकडाउन (Lockdown) लगाने के संकेत भी दिए हैं.  

फाइल फोटो.

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार अब डराने लगी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में 25,681 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 70 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

दूसरी बड़ी रिकॉर्ड संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में सामने आए मामलों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. अब तक राज्य में कुल 24,22,021 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. इसमें से 21,89,965 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि कुल 53,208 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अभी 1,77,560 मरीजों का इलाज चल रहा है. हालांकि अच्छी बात है कि रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है. शुक्रवार को भी विभिन्न अस्पतालों से 14,400 लोगों को छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में फिर से लग सकता है Lockdown, CM ने दिए संकेत

मुंबई में बिगड़ते जा रहे हालात

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के मुताबिक, सबसे ज्यादा हालात मुंबई में खराब हो रहे हैं. शुक्रवार को यहां कोरोना के 3,062 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,897 पर पहुंच गई. जबकि गुरुवार को 10 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,565 पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें:- मंगलवार को मीट शॉप बंद करने के फैसले पर भड़क गए ओवैसी, कह दी ऐसी बात

36 लाख लोगों को लगाई गई वैक्सीन

इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने लोगों को जल्द से जल्द कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इसके दुष्प्रभावों को लेकर अफवाहों पर ध्यान नहीं दे. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लगवाना आवश्यक है. गुरुवार को आकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक 36 लाख 39 हजार 989 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

(इनपुट: भाषा से भी) 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news