इस राज्य में कहर बरपा रहा कोरोना, 1 दिन में नए मामलों का आंकड़ा 20 हजार के पार
Advertisement
trendingNow1742230

इस राज्य में कहर बरपा रहा कोरोना, 1 दिन में नए मामलों का आंकड़ा 20 हजार के पार

 स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 312 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतक संख्या बढ़ कर 26,276 हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 20,801 मामले सामने आये, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही, राज्य में कुल मामले बढ़ कर 8,83,862 हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग ने बताया कि 312 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतक संख्या बढ़ कर 26,276 हो गई है.

राज्य में लगातार चौथे दिन सर्वाधिक संख्या में मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को 19,218 मामले सामने आए थे.

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कुल 10,801 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में अभी कुल 2,20,661 संक्रमित मरीज इलाजरत हैं.

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में 1,737 नये मामले सामने आए हैं और 33 मरीजों की मौत हुई है. शहर में अब तक कुल 1,53,712 मामले सामने आ चुके हैं और मृतक संख्या बढ़ कर 7,832 पहुंच गई है.

(इनपुट: भाषा )

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news