Coronavirus: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 43697 नए केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही 49 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 264708 पहुंच गई है. जानें राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कितने नए मामले दर्ज हुए.
Trending Photos
मुंबई: देश में कोरोना की रफ्तार में उतार-चढ़ाव जारी है. महाराष्ट्र राज्य में आज कोरोना के 43697 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए नए मामलों के साथ ही 49 लोगों की मौत हुई है. वहीं ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए 214 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2, 64,708 पहुंच गई है. प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ रहा है. लगातार बढ़ रहे मामले सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने पहले ही राज्य कोरोना प्रतिबंध लगाए हुए हैं. इसके अलावा सभी लोगों को एहतियात बरतने को कहा है.
बंगाल की बात करें तो यहा पर पिछले 24 घंटों में 11,447 नए मामलों के साथ 38 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 15,418 मरीज ठीक हुए हैं. यानी नए मामलों की अपेक्षा ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,51,702 तक पहुंच गई है.
West Bengal reports 11,447 new #COVID19 cases, 15,418 recoveries and 38 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,51,702 pic.twitter.com/0CtKdo4g2G
— ANI (@ANI) January 19, 2022
दक्षिण में स्थित तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,981 नए मामले दर्ज होने के साथ 35 लोगों की जान गई है. वहीं 17,456 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसको मिलाकर राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,70,661 तक पहुंच गई है.
जम्मू में कोरोना वायरस, जानें- केरल के हालात
उधर जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5818 नए मामलों के साथ 4 लोगों की जान गई है. वहीं 1255 मरीज ठीक हुए हैं. इसको मिलाकर यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 26,236 तक पहुंच गई है. वहीं केरल में पिछले 24 घंटों में 34,199 नए मामलों के साथ 49 लोगों की मौत हुई है और 8193 मरीज ठीक हुए हैं. यहां पर मौत का आंकड़ा 51,160 तक पहुंच गया है.
लाइव टीवी